चित्रकूट- थाना अंतर्गत सती अनुसुइया नदी में डूबे कल्लू सिंह पिता शिवशरण सिंह उम्र 18 वर्ष की 15 घंटे के बाद मिली नदी में तैरते हुई लास मौके पर पहुंची चित्रकूट थाना पुलिस मृतक कल्लू सिंह पिता शिवशरण सिंह ग्राम पंचायत सामादहा थाना असोहा तहसील पुरवा जिला उन्नाव का रहने वाला था परिजनों ने बताया की चित्रकूट चार धाम की यात्रा में आए सती अनुसुइया में नहाते समय अचानक से सीढ़ियों से पैर फिसल गया जो पानी के बहाव में कल्लू सिंह नदी के अंदर चला गया जो दूसरे दिन चित्रकूट पुलिस और स्थानीय लोगों की कड़ी मशक्कत से शव को बाहर निकाला गया जहां चित्रकूट थाना पुलिस ने पंचनामा बनाकर एम्बुलेंस के माध्यम से शव को नजदीकी अस्पताल जानकीकुंड भेजा गया दर्शन करने आए परिजनों का रो रो कर हुआ बुरा हाल।