वरिष्ठ समाजसेवी लक्ष्मी यादव के निधन पर सतना अनुभूति फाउंडेशन परिवार ने अर्पित की शोक श्रद्धांजलि
1 min read
सतना। अनुभूति फाउंडेशन परिवार ने अमृत पार्क हवाई पट्टी में सुबह 7.00 बजे एक शोक सभा आयोजित कर वरिष्ठ समाजसेवी लक्ष्मी यादव को श्रद्धांजलि* अर्पित की। इस अवसर पर उपस्थित सदस्यों ने भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि लक्ष्मी भाई साहब के जाने से समाज ने *एक सच्चे मार्गदर्शक को खो दिया है।
फाउंडेशन परिवार के सदस्यों ने कहा कि स्व. लक्ष्मी यादव ने समाज सेवा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान दिया। वे हमेशा जरूरतमंदों की मदद के लिए तत्पर रहते थे और समाज के हर वर्ग की भलाई के लिए कार्य करते थे। उनकी प्रेरणा से अनेक लोग समाजसेवा की राह पर आगे बढ़े हैं। सभा में मौजूद लोगों ने कहा कि उनके निधन से हम सभी की जिम्मेदारियाँ और अधिक बढ़ गई हैं। अब हमें मिलकर उनके अधूरे कार्यों को आगे बढ़ाना है और समाजसेवा की उनकी विरासत को बनाए रखना है।
इस अवसर पर अनुभूति फाउंडेशन संजय बड़ेरिया, पीयूष गुप्ता , संजय गुप्ता, प्रदीप समदरिया ,संजय अग्रवाल, श्याम लाल गुप्ता श्यामू, श्रीनिवास कचेर, मुकेश अग्रवाल भोला प्रसाद गुप्ता, चंद्रकांत वाधवानी, संदीप गोयल, राजेश केशरवानी, अखिलेश कुचया, डॉ डीके तिवारी, पी डी कुचया, लक्ष्मीकांत सोनी पप्पू भैया, राम पांडे, शिवम दुबे, गीतेश्वर सिंह , भगवत गुप्ता, उत्तम अग्रवाल, , प्रमोद गुप्ता , संदीप गुप्ता , सचिन गुप्ता, हरीश सोनी, राजेश सराफ , के के कुमार, दिवाकर सिंह, सुबोध अग्रवाल, धीरेंद्र गुप्ता, गणेश शंकर सरागवी, पवन अग्रवाल, सुखलाल चौरसिया, सर्वेश चौरसिया, शैलेश केशरवानी, शरद पांडे, राम मोहन सिंह, सचिन केसरवानी, संदीप गुप्ता, गुड्डू महाराज, कमलेश, सेठिया, सनातन अग्रवाल, नितेश बडेरिया शैलेंद्र अग्रवाल, अनुराग बंसल, श्याम मोरियानी, हेमंत कुमार कापड़ी, भोजराज कापडी,विवेक अग्रवाल, महेश गांधी, प्रेम प्रकाश वाधवानी, भारत मनसारमणि, हीरामणि अमित कुमार कापड़ी, रमेश बासनी, अजय सुखरमनी, राजू सेवानी, लाली भाई गुरबक्शनी, संदीप गुप्ता, अशोक गुप्ता, शिवकुमार दीपक अग्रवाल, संतोष बर्मन, ,नवल सिंह, सनी सेवानी विजय धमचई,
सभा के अंत में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।