अवैध करोबार मे लिप्त नानक नगर स्थिति कई होटले / रेस्ट हॉउस…. देह व्यपार भी जुडा।
1 min readइंदौर -: सिटी के भोलाराम उस्ताद के बगल मे स्थिति नानक नगर मे संचालित कई ऐसी होटले है जहाँ आवश्यक तौर पर जरूरी दस्तावेज व बिना एन ओं सी के होटलों व लाजो का संचालन किया जा रहा। नव युवकों व छात्रों का हब होने के कारण नशे के कारोबार तेजी से पनप रहे है। कई छोटे ढाबो/ होटलो के आड़ मे नशीले पदार्थो की बिक्री जारी है।
कई मावले होने के बाद भी प्रशासन नहीं दिखा पा सजगता -: अभी हाल हि करीबन एक महीने पहले रिंग रोड़ का भीषण सड़क उसके बाद कई होटलों मे आपराधिक मावले मे लिप्त अपराधिओं की गिरप्तारी और अभी हाल हि मे एक युवती द्वारा एक युवक की हत्या ये सभी मावले यह स्पष्ट करते है इस क्षेत्र में आपराधिक गतिविधिया पनप रही है.
जानकरो की माने तो-: नानक नगर स्थिति लगभग कई होटले / लाज / हास्टल / गेस्ट हॉउस मे नशा परोसा जा रहा वही कुछ होटलो मे देह व्यपार की जानकरी सामने आ रही है। उक्त मावालों मे प्रशासनिक कोई पुष्टी नहीं हुई है.

About The Author
















