अम्बेडकर नगर। रतनपुर खुर्द वार्ड नंबर 1 में जश्ने ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर शुक्रवार को भव्य जुलूस निकाला गया। जुलूस स्थानीय बाजार से होते हुए अम्बेडकर तिराहा से बाईपास तक पहुंचा। इस दौरान लोगों ने गाने-बाजे के साथ धूमधाम से खुशियां मनाईं और आपस में एक-दूसरे को मुबारकबाद दी।
कार्यक्रम में क्षेत्र के लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला। शांति एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन उपनिरीक्षक मनीष कुमार उप निरीक्षक जगदंबा प्रसाद आरक्षित देवेंद्र खरवार आरक्षी दिवाकर राव आरक्षी अशोक कुमार यादव पूरी तरह मुस्तैद रहा।
इस अवसर पर कमेटी के सदस्य सैयद हुसैन,मो शफी,मो शकील,प्रदीप गुप्ता ,नवीन सोनकर , चुन्नू कुरैशी, यूनुस,आजाद कुरैशी, हकीम अंसारी, मोहम्मद वसीम, कमरुद्दीन, अनीश और मोहम्मद अकरम सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
जिला संवाददाता मोहम्मद अली की खास रिपोर्ट
उदघोष समय न्यूज *जिला संवाददाता मोहम्मद अली* खबर जहां हम वहां Mo-9838516019
*समाचार एवं विज्ञापन के लिए हमें सम्पर्क करें* उदघोष समय न्यूज की ख़बर पढ़ने व देखने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👇 https://chat.whatsapp.com/KI78G61Alrg6JTMrZqcSSd