*गुमशुदा बालको की बरामदगी*
1 min read
पुलिस महानिरीक्षक गोरखपुर जोन महोदय द्वारा चलाये जा रहे वांछित वारण्टी की गिरफ्तारी के समबन्ध में चालये जा रहे अभियान के अनुपालन मे पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सोमेन्द्र मीणा जनपद महराजगंज के नेतृत्व में व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय आतिश कुमार सिंह के मार्गदर्शन में एवं क्षेत्राधिकारी दीप शिखा वर्मा सर्किल फरेन्दा एवं थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार पाठक के पर्यवेक्षण मे उ0नि0 अरूण कुमार मय पुलिस टीम द्वारा हे0का0 दिलीप गौड व का0 अनिल यादव व के द्वारा दक्षिणी बाईपास के पास वाहन चेकिंग के दौरान 02 नाबालिक बालक 1. मोहम्मद रेहान 2. शहनवाज अहमद पुत्रगण शमशेर अहमद निवासीगण चक्स हुसैन थाना गोरखनाथ जिला गोरखपुर जो मदरसा कोल्हुई मे पढाई से छूटने के बाद वहां से घूमते हुए थाना फरेन्दा क्षेत्र में आ गये थे। जिनसे पूछताछ कर उपरोक्त बालको को उनके माता पिता को सुपुर्दगी के देकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
जिला संवाददाता मोहम्मद अली की खास रिपोर्ट

*समाचार एवं विज्ञापन के लिए हमें सम्पर्क करें*
उदघोष समय न्यूज की ख़बर पढ़ने व देखने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👇
https://chat.whatsapp.com/KI78G61Alrg6JTMrZqcSSd