पलारी ।या देवी सर्वभूतेषु शक्ति-रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥ नवरात्रि पर्व के पावन अवसर पर धार्मिक उत्साह के बीच कार्यक्रम का शुभारंभ सोमवार को माता रानी को पलारी चौराहा से स्वागत करके पलारी रेलवे कॉलोनी लाया गया। आयोजकों ने बताया कि इस धार्मिक आयोजन में पूरे क्षेत्र के श्रद्धालुओं की गरिमामयी उपस्थिति अपेक्षित है। सभी ग्रामवासी ढोल बाजे डीजे साउंड से उनका स्वागत किया एवं जमकर ठुमके लगाए माता रानी के स्वागत में।
कार्यक्रम में मौजूद राष्ट्रीय हिन्दू सेना जिला अध्यक्ष शीतल ठाकुर, जिला सचिव सौरभ राय,शुभम् विश्वकर्मा, रितिक राय, आदित्य ठाकुर, रोहित अग्रवाल,अभी श्रीवात्री, कुणाल डहरिया,दीपक डहरिया, उज्जवल डहरिया, संतोष यादव, सतीश राय, यशवंत राय, प्रज्ञान चक्रवर्ती,यश यादव,मोनू ठाकुर, निहाल डहरिया,नेबेद डहरिया,विशाल अग्रवाल,शिवा रजक, प्रभात ठाकुर (पत्रकार) एवं अन्य समिति के लोग उपस्थित रहे।