महाराजगंज फरेंदा क्षेत्राधिकार सीईओ के द्वारा समस्त पुलिस बल के साथ रतनपुर खुर्द ईदगाह मोहल्ला में आने वाले बकरीद त्योहार पर लिया गया जाएजा लोगों को बताया गया कि त्योहार को शांति ढंग से मनाई रोड पर नमाज ना पड़े और रोड पर हलाली ना करें अपने घर में ही करें पूर्ण शांति व्यवस्था के साथ त्योहार को मनाए
और क्षेत्राधिकार द्वारा बताया गया कि बकरे की हलाली के बाद जो भी पूरा कचरा अंदर से निकलता है उसे बाहर फैंक ना बल्कि कहीं उसे दफना दें या कूड़ेदान में डालें अन्यथा किसी भी प्रकार की भादगी मिली तो उनके ऊपर विशेष कार्रवाई की जाएगी
इसी के साथ समस्त प्रशासन बल मौजूद रहे शांति ढंग से त्योहार को मनाने की अपील की गई जिसमें फरेंदा थाना अध्यक्ष एवं अन्य कांस्टेबल एसआई दरोगा उपस्थित रहे
जिला संवाददाता मोहम्मद अली की खास रिपोर्ट
उदघोष समय न्यूज *जिला संवाददाता मोहम्मद अली* खबर जहां हम वहां Mo-9838516019
*समाचार एवं विज्ञापन के लिए हमें सम्पर्क करें* उदघोष समय न्यूज की ख़बर पढ़ने व देखने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👇 https://chat.whatsapp.com/KI78G61Alrg6JTMrZqcSSd