*बरामद 13 बोटे लकडी , एक अदद पिकअप UP56AT5053 , एक नफर अभियुक्त कोइल पुत्र हिरलाल निवासी ग्राम राजपुर बुजुर्ग थाना कोल्हुई जनपद महराजगंज।*
1 min read
*महराजगंज।* पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेन्द्र मीना के द्वारा रोकथाम जुर्म एवं गिरफ्तारी वांछित अभियुक्त के सख्त निर्देश दिया गया था जिसे अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज आतिश कुमार सिंह के कुशल मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी नौतनवां जय प्रकाश त्रिपाठी के कुशल ‘दिशा निर्देशन तथा थाना प्रभारी नौतनवा के नेतृत्व में चौकी सम्पतिहा पुलिस के द्वारा दिनांक 15.02.2025 को समय 14.50 बजे घटना स्थल सम्पतिहा चौराहा के पास एसएसबी व वन विभाग के कर्मचारियों के साथ संयुक्त चेकिंग के दौरान बरामद 13 बोटे लकडी , एक अदद पिकअप UP56AT5053 , एक नफर अभियुक्त कोइल पुत्र हिरलाल निवासी ग्राम राजपुर बुजुर्ग थाना कोल्हुई जनपद महराजगंज बरामद कर जाँच एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु वन विभाग टेढीघाट को सुपुर्द किया गया ।
*जिला संवाददाता मोहम्मद अली की खास रिपोर्ट*

*समाचार एवं विज्ञापन के लिए हमें सम्पर्क करें*
उदघोष समय न्यूज की ख़बर पढ़ने व देखने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👇
https://chat.whatsapp.com/KI78G61Alrg6JTMrZqcSSd