Udghosh Samay News

खबर जहां हम वहां

विंध्य में कला को नया आयाम: 16 नवंबर को रिलीज़ होगा सरवनी प्रोडक्शन का हिन्दी एल्बम सॉंग “हो गया इश्क़”

1 min read
Spread the love

सतना में फिल्माए गए रोमांटिक गीत में स्थानीय कलाकारों की दमदार उपस्थिति; पोस्टर व टीज़र लॉन्च ने बढ़ाया दर्शकों का उत्साह

सतना।विंध्य क्षेत्र की उभरती प्रतिभाओं को राष्ट्रीय मंच देने की पहल लगातार गति पकड़ रही है। इसी क्रम में सरवनी प्रोडक्शन अपना नया हिन्दी एल्बम सॉंग “हो गया इश्क़” आगामी 16 नवंबर को अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ करने जा रहा है। रोमांटिक थीम पर आधारित यह गीत पूरी तरह सतना शहर में फिल्माया गया है, जहाँ स्थानीय स्थलों की सुंदरता को आकर्षक तरीके से दर्शाया गया है।



गीत में सतना की सरवनी कुशवाहा और रीवा की शिवन्या सिंह मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगी। दोनों कलाकारों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को लेकर दर्शकों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है।

फिल्म की पहली झलक के रूप में गाने का पोस्टर 9 नवंबर को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर जारी किया गया था। वहीं टीज़र 13 नवंबर को सतना बस स्टैंड स्थित होटल सतना इन में लॉन्च किया गया, जहाँ बड़ी संख्या में स्थानीय कलाकार, युवा प्रतिभाएँ और कला प्रेमी उपस्थित रहे।

सरवनी प्रोडक्शन के डायरेक्टर अमन मिश्रा ने बताया कि इस गीत के माध्यम से न केवल एक खूबसूरत प्रेम कहानी प्रस्तुत की गई है, बल्कि विंध्य के प्राकृतिक सौंदर्य को भी प्रमुखता से दिखाया गया है। उन्होंने कहा—
“यदि इसी तरह स्थानीय कला और कलाकारों को अवसर मिलते रहें, तो विंध्य क्षेत्र जल्द ही देश में अपनी अलग सांस्कृतिक पहचान स्थापित करेगा।”



गीत को विंध्य के ही कलाकार—गायक श्रवण शर्मा और गायिका डॉ. ज्योति मिश्रा—ने अपनी मधुर आवाज़ दी है। निर्देशन अनुभवी निर्देशक आर.पी. सोनी ने किया है। रिकॉर्डिंग सतना में तथा पोस्ट-प्रोडक्शन का कार्य जानकी स्टूडियो, नौरोज़ाबाद में सम्पन्न हुआ।

स्थानीय कलाकारों, लोकेशनों और तकनीकी टीम के समन्वित प्रयासों के कारण यह प्रोजेक्ट विंध्य क्षेत्र के लिए खास महत्व रखता है। दर्शकों को अब 16 नवंबर का बेसब्री से इंतज़ार है, जब “हो गया इश्क़” आधिकारिक रूप से रिलीज़ होगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[join_button]
WhatsApp