अटल व्यवहार जैसे नेताओं का बहिष्कार क्यों नहीं ? जो आमजन को समझ रहे कीड़े मकोड़े क्या भाजपा नेता अटल को मिल गया है आम जन से गाली गलौच करने का लाइसेंस।।
1 min read

चाल चरित्र और चहरे की बात करने वाली भाजपा में अटल व्योहार जैसे गालीबाज नेताओं की सुरक्षा का भरपूर इंतजाम
अनूपपुर – आपने अक्सर सुना होगा कि भाजपा नेता अक्सर भाजपा के चाल चरित्र और चहरे की दुहाई देते सुनाई देते है कि हमारी पार्टी शुद्ध आचरण और अच्छे विचारों वाली पार्टी है और इस पार्टी में क्या आम क्या खास सब को साथ ले कर चलने का दंभ भरती दिखती है पर कोतमा के मंडल अध्यक्ष का चाल चरित्र पार्टी की किरकिरी करने में कोई कोर कसर नही छोड़ी उसके बावजूद अब लोगों के बीच जन चर्चा है कि चाल चरित्र की बात करने वाली भाजपा के पास एक ऐसा स्थान है जहां सबसे ज्यादा सुरक्षित चरित्रहीन नेता,कार्यकर्ता, जितनी गाली गलौज करें,लोगों आम आदमी का जीना मुहाल कर दें उनको पार्टी कार्यवाही करने की जगह सुरक्षित स्थान देती है ताकि ऐसे नेताओं से आम जनता में भय का माहौल बना रहे और ऐसा ही कुछ अटल व्योहार के मामले में सामने आया खबर सामने आने के बाद युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रविन्द्र राठौर ने अटल व्योहार को जवाब तलब तो कर लिया पर यह गालीबाज नेता धिरौल पहुंचे भाजपा जिला अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम से मुलाकात कर ली और इसी कार्यक्रम में भाजपा के कुछ नेताओं ने उसको साफ साफ कह दिया कि कुछ नही होगा और नतीजा भी वही सामने आया किसी की मर्यादा का चीरहरण करने वाले अटल व्योहार पर न तो युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रविन्द्र राठौर ने कोई कार्यवाही अब तक कि और न ही नये युवा ऊर्जावान भाजपा जिला अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम ने जबकि हीरा सिंह श्याम की राजनीति को देख कर ये जरूर लगा था की कम से कम हीरा जैसा युवा नेता जो अक्सर लोगों के लिए लड़ते दिखाई देते थे उनके रहते अटल व्योहार जैसे गालीबाज नेता पर कार्यवाही सुनिश्चित कर आम लोगों को संदेश जरूर दिया जायेगा कि अगर कोई नेता आम आदमी की मान मर्यादा का चीरहरण करता है तो उसकी पार्टी में न तो कोई जगह है बल्कि पार्टी उस आम आदमी के साथ खड़ी है जिसके साथ किसी भी प्रकार से गलत हुआ है पर यहां तो तस्वीर ही उल्टी नजर आ रही है हम ऐसा इसलिए कह रहे है चूंकि पार्टी से क्लीन चिट मिलने के बाद गालीबाज नेता अटल व्योहार ने नगरपालिका कोतमा में ओम आर्ट के खिलाफ शिकायत की है और आंदोलन की चेतावनी दी है हम ये कदापि नही कहते कि ओम आर्ट ने अगर गलत तरीके से नियम विरुद्ध होर्डिंग का काम लिया है तो कार्यवाही न हो कार्यवाही होनी चाहिये पर कोतमा में भाजपा की परिषद है तो आखिर कोतमा के भाजपा नेताओं को आज तक ये गलत क्यों नही दिखाई दिया और अगर दिखाई दे रहा था तो आवाज पहले क्यों नही उठाई गई,अब तो ऐसा लगने लगा है भाजपा ने अटल व्योहार के खिलाफ कार्यवाही न करके उसको ओम आर्ट के संचालक ओम प्रकाश सोनी को परेशान करने का लाइसेंस दे दिया हो और कोतमा या जिले का कोई आदमी अगर कोई नेता उसके साथ दुर्व्यवहार करता है तो आखिर कहां गुहार लगाये जब सत्ता सीन पार्टी अपने चरित्रहीन नेताओं को बचाने में जुट जाए इस पूरे मामले में हमने कई भाजपा के जिम्मेदारों से बात की पर नाम न छापने की शर्त पर खुद भाजपा के नेताओं ने यह कहा कि अटल व्योहार को पार्टी क्यों नही हटा रही समझ मे नही आ रहा जबकि लगातार इनके कृत्य से आम आदमी में असंतोष की स्थिति बनी हुई है जो पार्टी के हित में नही है जबकि हमने भाजपा युवा मोर्चे के जिला अध्यक्ष रविन्द्र राठौर से बात की तो उनका कहना था संगठन के निर्देश थे हमने नोटिश जारी किया है अब संगठन का आगे जो आदेश होगा उसी हिसाब से कार्यवाही की जायेगी जबकि हमने इस पूरे मामले में भाजपा जिला अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम से बात करने का प्रयास किया पर उनका नंबर लगा ही नही,अब सवाल यह उठता है कि आखिर धिरौल के कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष को किसने अटल व्योहार के खिलाफ कोई कार्यवाही न करने को कहा हमारे सूत्र बताते है कि पार्टी के एक नेता ने आश्वस्त किया अटल व्योहार को की कोई कार्यवाही नही होगी अब सवाल यह है कि जिले की भाजपा की जिम्मेदारी कौन लेगा जिला अध्यक्ष य फिर भाजपा नेता तय करेंगे कि इस तरह के गालीबाज नेता के खिलाफ कार्यवाही नही होगी,अगर यही काम कोई कांग्रेस का नेता किया होता तो यही भाजपा के जिला अध्यक्ष से लेकर पूरा का पूरा संगठन पीड़ित के साथ खड़ा दिखाई देता पर जब अपने नेता पर बात आई तो शाहबानो की हालत खराब हो रही अपने गालीबाज नेता पर कार्यवाही करने से
इनका कहना है
कोतमा पुलिस को इस तरह के अपराधी को जल्द ग्रिफ्तार करना चाहिए और भाजपा का तो यह चरित्र ही है दूसरों को चरित्र प्रमाण पत्र बांटेंगे और अपने नेताओं को किसी के साथ दुर्व्यवहार करने की खुली छूट दे रखी है अटल व्योहार जैसे अमर्यादित नेता को भाजपा ने क्यों बचाने का प्रयास कर रही है समझ के परे है पर पुलिस को इस मामले में जल्द गिरफतारी करनी चाहिए
रमेश सिंह जिला अध्यक्ष कांग्रेस