धरमजयगढ़ विकासखंड अंतर्गत दुर्गापुर उचित मूल्य दुकान के विक्रेता द्वारा एपीएल चावल वितरण को लेकर अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) धरमजयगढ़ को लिखित आवेदन दिया गया है। आवेदन में बताया गया है कि दुकान आईडी 412009041 से संबंधित एपीएल श्रेणी का चावल अब तक दुकान को उपलब्ध नहीं कराया गया है।
विक्रेता ने आवेदन में उल्लेख किया है कि माह जनवरी 2025 के लिए संबंधित हितग्राहीयों को वितरण हेतु 10 क्वि0 एपीएल चावल, शक्कर 5 क्वि0 और नमक 7 क्वि0 की आवश्यकता है, लेकिन उक्त सामग्री आवंटन/उपलब्ध नहीं होने के कारण वितरण संभव नहीं हो पा रहा है।
विक्रेता ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि गोदाम से लंबित चावल शीघ्र आवंटित कराया जाए, ताकि उचित मूल्य दुकान के माध्यम से संबंधित हितग्राहीयों को समय पर खाद्यान्न वितरण किया जा सके।
आवेदन दिनांक 16 दिसंबर 2025 व 14 जनवरी 2026 का है। इस पत्र से सार्वजनिक वितरण प्रणाली में आपूर्ति से जुड़ी अव्यवस्थाओं की ओर ध्यान आकृष्ट हुआ है। अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है।