रक्सा–कोलमी में ऊर्जा परियोजना पर जनसंवाद, पर्यावरणीय जनसुनवाई शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न
1 min read
स्थानीय सहभागिता, प्रशासनिक संतुलन और पारदर्शिता के साथ आगे बढ़ी प्रक्रिया
अनूपपुर | 7 जनवरी 2026

अनूपपुर जिले के रक्सा–कोलमी क्षेत्र में प्रस्तावित अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर परियोजना को लेकर आयोजित पर्यावरणीय जनसुनवाई बुधवार को सौहार्दपूर्ण एवं अनुशासित वातावरण में संपन्न हुई। यह जनसुनवाई न्यू जोन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (अनुषंगी: टोरंट पावर लिमिटेड) द्वारा प्रस्तावित परियोजना के लिए मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, शहडोल के मार्गदर्शन में ग्राम रक्सा के खेल मैदान में आयोजित की गई।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, पंचायत प्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे। पूरी प्रक्रिया नियमानुसार, खुले मंच पर और पारदर्शी तरीके से संचालित की गई।

ग्राम सभाओं ने जताया समर्थन
जनसुनवाई के दौरान ग्राम रक्सा की सरपंच श्रीमती उमा सिंह ने ग्राम सभा का लिखित प्रस्ताव प्रस्तुत कर परियोजना के समर्थन की जानकारी दी। वहीं ग्राम कोलमी के सरपंच श्री राजू पनिका ने भी अपनी ग्राम सभा की ओर से सर्वसम्मति से समर्थन पत्र सौंपा।
ग्रामीण वक्ताओं ने कहा कि यदि पर्यावरणीय नियमों का कड़ाई से पालन किया जाए, तो यह परियोजना क्षेत्र में रोजगार, अधोसंरचना और आर्थिक गतिविधियों को नई गति दे सकती है।
अधिकारियों की मौजूदगी में हुई सुनवाई
जनसुनवाई की अध्यक्षता अपर कलेक्टर श्री दिलीप कुमार पांडे ने की। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी डॉ. अशोक तिवारी की उपस्थिति में कंपनी की ओर से पर्यावरण कंसल्टेंट संस्था द्वारा परियोजना से जुड़े पर्यावरणीय प्रावधानों की विस्तृत जानकारी दी गई। ग्रामीणों द्वारा उठाए गए सवालों और सुझावों को गंभीरता से सुना गया और अभिलेख में दर्ज किया गया।

पर्यावरण सुरक्षा को बताया सर्वोच्च प्राथमिकता
कंपनी प्रबंधन ने स्पष्ट किया कि परियोजना के हर चरण में पर्यावरण संरक्षण को प्राथमिकता दी जाएगी। प्रस्तावित पावर प्रोजेक्ट में वायु प्रदूषण नियंत्रण की आधुनिक तकनीक, संतुलित जल प्रबंधन, फ्लाई ऐश का वैज्ञानिक निपटान, हरित पट्टी का विकास तथा निरंतर पर्यावरणीय निगरानी व्यवस्था अपनाई जाएगी।
रोजगार और सामाजिक विकास का भरोसा
कंपनी की ओर से यह भी आश्वासन दिया गया कि निर्माण एवं संचालन के दौरान स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता के साथ रोजगार के अवसर दिए जाएंगे। साथ ही, कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (CSR) के तहत शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सड़क और कौशल विकास से जुड़ी दीर्घकालिक योजनाओं पर कार्य किया जाएगा।
सकारात्मक संवाद के साथ समापन
कार्यक्रम के अंत में कंपनी प्रतिनिधियों ने ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों, प्रशासन और मीडिया का आभार व्यक्त किया। जनसुनवाई को संवाद और सहभागिता का सकारात्मक उदाहरण बताते हुए कहा गया कि यह परियोजना पर्यावरणीय संतुलन और नियामकीय अनुपालन के साथ अनूपपुर जिले के विकास में सहायक सिद्ध हो सकती है।।।।





Subscribe to my channel