ए.के.एस.विश्वविद्यालय के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग में फ्रेशर्स–फेयरवेल समारोह का भव्य आयोजन।
1 min read
सतना। ए.के.एस. विश्वविद्यालय के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग में मंगलवार को फ्रेशर्स–कम–फेयरवेल पार्टी का भव्य तथा उत्साहपूर्ण आयोजन किया गया। समारोह में नए छात्रों का स्वागत और अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को स्नेहपूर्ण विदाई दी गई। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ. हर्षवर्धन श्रीवास्तव तथा प्रशासक इंजीनियर आर.के.श्रीवास्तव ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। उनके प्रेरक उद्बोधन ने छात्रों में नयी ऊर्जा और सकारात्मक दृष्टिकोण का संचार किया। विभागाध्यक्ष प्रो. रमा शुक्ला के निर्देशन में आयोजित इस समारोह को सफल बनाने में फैकल्टी सदस्यों अजय सिंह और दीपा शुक्ला का विशेष योगदान सराहनीय रहा।
कार्यक्रम के दौरान स्टूडेंट्स ने परिचय सत्र में उत्साहपूर्वक भाग लिया। मंच पर प्रस्तुत नृत्य, गीत और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने वातावरण को उल्लास से भर दिया। जूनियर्स ने सीनियर्स को यादगार विदाई दी, छात्रों ने विश्वविद्यालय में बिताए पलों को भावुकता से साझा किया।
समारोह ने विभाग में गुरु–शिष्य संबंधों की गरिमा और सौहार्दपूर्ण वातावरण का उत्कृष्ट उदाहरण पेश किया। कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएँ की गईं।
Subscribe to my channel