धरमजयगढ़ में पंचायत स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज़, 9 दिसंबर से शुरू होगा रोमांचक क्रिकेट महोत्सव
1 min read
धरमजयगढ़ – दशहरा मैदान एक बार फिर क्रिकेट के रोमांच से गूंजने वाला है। स्वर्गीय श्री चनेशराम राठिया जी की स्मृति में आयोजित होने वाली पंचायत स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता स्मृति कप 2025-26 की तैयारियाँ पूरी हो चुकी हैं। आयोजनकर्ता राइजिंग स्टार, धरमजयगढ़ ने इस वर्ष टूर्नामेंट को पहले से भी अधिक भव्य और व्यवस्थित रूप देने का दावा किया है। प्रतियोगिता का शुभारंभ 9 दिसंबर 2025 से होगा, जिसमें कई पंचायतों की टीमें अलग-अलग पूलों में भिड़ेंगी। प्रतिभागी टीमों के बीच 9 से 12 दिसंबर तक बेहद रोमांचक मुकाबलों की पूरी संभावना है।

मैदान में व्यवस्था, सुरक्षा और अनुशासन को सर्वोपरि रखते हुए आयोजन समिति ने खिलाड़ियों और दर्शकों के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी लागू किए हैं। खिलाड़ियों को समय पर मैदान में उपस्थित होना होगा और अंपायर का निर्णय सर्वमान्य रहेगा। दर्शकों से भी व्यवस्थाओं में सहयोग की अपील की गई है।

प्रतियोगिता में इस वर्ष भी आकर्षक पुरस्कार रखे गए हैं। विजेता टीम को ₹61,000 व ट्रॉफी, उपविजेता को ₹35,000 व ट्रॉफी, जबकि तीसरे स्थान पर आने वाली टीम को ₹15,000 व ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। स्थानीय युवाओं में इस आयोजन को लेकर खासा उत्साह है और टीमें अपनी तैयारी में जुटी हुई हैं। मैदान में तैयारियों को देखकर स्पष्ट है कि धरमजयगढ़ इस बार भी एक यादगार क्रिकेट समारोह का गवाह बनने जा रहा है।
Subscribe to my channel