Udghosh Samay News

खबर जहां हम वहां

श्री रामाकृष्णा कॉलेज ऑफ फार्मेसी, करही, सतना में मनाया गया विश्व फार्मासिस्ट दिवस

1 min read
Spread the love

महाविद्यालय में दिनांक 25.09.2025 को विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉ हिमेश सोनी, शासकीय फार्मासिस्ट, विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री उदय लड़िया, श्रीमती वंदना सिंह, श्री जितेंद्र त्रिपाठी एवं प्रदीप तिवारी उपस्थित रहे। छात्र/छात्राओं को संबोधित करने हुए फार्मेसी डीन डॉ अमित पाण्डेय द्वारा फार्मासिस्ट की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि फार्मासिस्ट स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ हैं। वे दवाओं के सही उपयोग और मरीजों की देखभाल में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। वर्तमान में फार्मासिस्ट की भूमिका महत्वपूर्ण हो गई है। भूमिका केवल दवाई के वितरण तक ही सीमित नहीं है बल्कि इसमें निवारक देखभाल, टीकाकरण, अनुसंधान वैज्ञानिक, परामर्श और जन स्वास्थ्य शिक्षा भी शामिल हो गई है। स्वास्थ्य सेवा से जुड़े डॉक्टरों और मरीजों के स्वास्थ्य परिणामों के बीच संबंध को मजबूत करने में फार्मासिस्ट एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। फार्मासिस्ट वह स्रोत हैं जहां लोग अपनी दवाओं से सर्वोत्तम लाभ प्राप्त करते हैं। इसी कड़ी में टेक्निकल विंग के डायरेक्ट डॉ अग्निवेश अग्निहोत्री ने छात्रों को बताया कि एक फार्मासिस्ट सिर्फ़ दवाइयाँ देने वाला ही नहीं, बल्कि स्वास्थ्य का संरक्षक, विज्ञान और मानवता के बीच सेतु और सुरक्षित कल को आकार देने वाला एक मूक नायक भी होता है। इस विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर, आइए हम उनके ज्ञान, समर्पण और हर जीवन में उनके द्वारा लाए गए उपचारात्मक स्पर्श का जश्न मनाएँ। विभागाध्यक्ष फ़ार्मेसी श्री सुमित द्विवेदी एवं समस्त फ़ार्मेसी स्टाफ मेंबर्स के सहयोग से कार्यक्रम को सफल बनाया गया। इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन श्री शम्मी पुरी, श्री रामा कृष्णा ग्रुप डायरेक्टर श्री शाश्वत पुरी ने समस्त छात्र/छात्राओं को शुभकामनाएं दीं। साथ ही समस्त प्रतिस्पर्धाओं के दौरान टेक्निकल विंग डायरेक्टर डॉ. अग्निवेश अग्निहोत्री, एकेडमिक डायरेक्टर सुश्री शुभी खरे, फर्स्ट ईयर डीन श्री अभय मिश्रा, हायर सेमेस्टर डीन श्री दीपेश निगम, समस्त विभागाध्यक्ष, स्टाफ मेंबर्स एवं बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[join_button]
WhatsApp