Udghosh Samay News

खबर जहां हम वहां

*महाराजगंज साहू समाज की अहम बैठक संपन्न*

1 min read
Spread the love

कृष्णा गुप्ता (फरेंदा) और राम गणेश गुप्ता (पनियारा) बने ब्लॉक अध्यक्ष

महराजगंज, 14 सितंबर (रविवार):
साहू तैलिक कल्याण समिति, सम्बद्ध भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा की एक महत्वपूर्ण बैठक आज चिऊरहा स्थित रामसागर गुप्ता के आवास (एसएसबी कैम्प गेट के सामने) आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रामसेवक साहू ने की जबकि संचालन का दायित्व महामंत्री गोविंद गुप्ता ने निभाया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय औद्योगिक रिजर्व बल के सेवानिवृत्त अधिकारी योगेंद्र गुप्ता उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान फरेंदा ब्लॉक से कृष्णा कुमार गुप्ता तथा पनियारा ब्लॉक से राम गणेश गुप्ता को सर्वसम्मति से ब्लॉक अध्यक्ष चुना गया। नवनिर्वाचित अध्यक्षों का फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया।

5 अक्टूबर को निचलौल में रैली

बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष रामसेवक साहू ने कहा कि आगामी 5 अक्टूबर को निचलौल के हरिओम पैलेस, बाली नहर पर आयोजित जन अधिकार रैली साहू समाज को नई दिशा और दशा प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि यह रैली समाज के युवाओं के लिए नई तकदीर और तस्वीर गढ़ने का अवसर होगी। साथ ही रैली को सफल बनाने के लिए सभी पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गईं।

समाज को एकजुट होने का आह्वान

जिला संयोजक लालजी गुप्ता ने कहा कि समाज के उत्थान के लिए संगठन की एकजुटता आवश्यक है। किसान नेता राजू कुमार गुप्ता ने अपील की कि सभी लोग परिवार और बच्चों के साथ रैली में शामिल हों ताकि उनमें भी जागरूकता का संचार हो।

चार बार के प्रधान और संरक्षक रामानंद गुप्ता ने कहा कि समाज के लोग अपनी-अपनी गाड़ियों से सपरिवार कार्यक्रम में शामिल होकर एकजुट शक्ति का प्रदर्शन करें। वहीं मुख्य अतिथि योगेंद्र गुप्ता ने रैली की सफलता हेतु विभिन्न स्थानों पर परिवहन साधन उपलब्ध कराने की बात कही।

अन्य वक्ता एवं उपस्थिति

बैठक को अनिल कुमार एडवोकेट, हरिश्चंद्र, बीरेन्द्र गुप्ता, जगदीश गुप्ता, डॉ. छोटेलाल गुप्ता, अशोक कुमार गुप्ता सहित कई अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया।

इस अवसर पर संतोष कुमार एडवोकेट, दिनेश गुप्ता एडवोकेट, कोदई साहू, भूपति प्रसाद, राजाराम, पन्नालाल, विनोद, शत्रुघ्न, राजदीपक, दीनानाथ, छोटेलाल, यशवंत, जयराम, अखिलेश, अवधेश, कृष्ण मुरारी, सर्वेश गुप्ता, विष्णुदयाल, कमलेश, राजेश, गोवर्धन, अजय, सुभाष चंद्र, सुरेंद्र गुप्ता, अमित कुमार, गणेश कुमार, महेंद्र, राजेंद्र, अनिरुद्ध, रामनारायण, सुनील गुप्ता समेत बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहे।

जिला संवाददाता मोहम्मद अली की खास रिपोर्ट

उदघोष समय न्यूज *जिला संवाददाता मोहम्मद अली* खबर जहां हम वहां Mo-9838516019

*समाचार एवं विज्ञापन के लिए हमें सम्पर्क करें*
उदघोष समय न्यूज की ख़बर पढ़ने व देखने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👇
https://chat.whatsapp.com/KI78G61Alrg6JTMrZqcSSd

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[join_button]
WhatsApp