*गंभीर हालत में जिंदगी और मौत से जूझ रहे जुबेर अहमद*
1 min read
सिद्धार्थनगर।
थाना लोटन क्षेत्र के अंतर्गत रविवार 17 अगस्त 2025 की रात लगभग 9:30 बजे एक दर्दनाक घटना सामने आई, जिसमें गांव गदहमरवा निवासी जुबेर अहमद पर घात लगाकर हमला किया गया।
पीड़िता साजिदा खातून पत्नी जुबेर अहमद ने आरोप लगाया कि वह अपने पति के साथ गांव के गरीबुल्लाह के घर जा रही थीं। रास्ते में मेवालाल की दुकान के सामने जब उनके पति गुटखा खाने के लिए रुके, तभी घात लगाए बैठे विपक्षी—असलम पुत्र स्व. रफील, महबूब पुत्र जऊवाद, शाह आलम उर्फ बबलू पुत्र हकीकुल्ला, मजहर पुत्र शमशाद, अफजल पुत्र समीउल्लाह व रुबिया पत्नी असलम—ने अचानक लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया।
साजिदा के अनुसार, हमलावरों ने पहले गंदी-गंदी गालियां दीं और फिर उनके पति को चारों ओर से घेरकर लात-घूसे, लाठी-डंडे और धारदार हथियारों से प्रहार किया। इस दौरान असलम ने जुबेर अहमद के सिर पर जानलेवा वार किया, जिससे वे मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़े। जब साजिदा ने बचाने की कोशिश की तो हमलावरों ने उन्हें भी पीटा और पूरे परिवार को जान से मार डालने की धमकी देकर भाग निकले।
घटना के बाद ग्रामीणों की मदद से बेहोश हालत में जुबेर को सरकारी अस्पताल लोटन ले जाया गया। वहां हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें तत्काल गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वर्तमान में जुबेर अहमद जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि घटना को कई लोगों ने अपनी आंखों से देखा है। पीड़िता का आरोप है कि अभी तक थाना लोटन पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। पीड़िता का कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई न हुई, तो किसी भी अनहोनी की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।
*महराजगंज से जिला संवाददाता मोहम्मद अली की खास रिपोर्ट*

*समाचार एवं विज्ञापन के लिए हमें सम्पर्क करें*
उदघोष समय न्यूज की ख़बर पढ़ने व देखने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👇
https://chat.whatsapp.com/KI78G61Alrg6JTMrZqcSSd
About The Author
















