गोरखपुर जिले में 108 एम्बुलेंस टीम ने बहुत ही सराहनीय कार्य किया है। आज सुबह हमारे 108 एम्बुलेंस को एक पूर्ण अवधि की डिलीवरी का मामला मिला। एम्बुलेंस समय पर घटनास्थल पर पहुंची और मरीज को एम्बुलेंस में शिफ्ट कर लिया। त्यौहार के कारण गोरखपुर में बहुत ज्यादा जाम लगा हुआ था, लेकिन उसी समय गर्भवती महिला का डिलीवरी का समय हो गया, बच्चे का सिर दिखने लगा और माता को बहुत तेज दर्द होने लगा। तब हमारे एम्बुलेंस के EMT ने स्थिति को देखते हुए गर्भवती महिला को लिथोटोमी पोज़िशन में लेटाया और ERCP की सहायता से एक सामान्य सफल डिलीवरी कराई। उसके बाद मरीज को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। गोरखपुर जिले की 108 एम्बुलेंस टीम ने बहुत ही सराहनीय कार्य किया है।- एम्बुलेंस समय पर पहुंची।- EMT ने एम्बुलेंस में सफल नॉर्मल डिलीवरी कराई।- मरीज को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
*महराजगंज से जिला संवाददाता मोहम्मद अली की खास रिपोर्ट*
उदघोष समय न्यूज *जिला संवाददाता मोहम्मद अली* खबर जहां हम वहां Mo-9838516019
*समाचार एवं विज्ञापन के लिए हमें सम्पर्क करें* उदघोष समय न्यूज की ख़बर पढ़ने व देखने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👇 https://chat.whatsapp.com/KI78G61Alrg6JTMrZqcSSd