जनदर्शन में कलेक्टर रोहित व्यास ने सुनी 46 नागरिकों की समस्याएं – समयबद्ध निराकरण के दिए निर्देश
1 min read
जशपुरनगर | 28 जुलाई 2025
जिला कार्यालय परिसर में सोमवार को आयोजित कलेक्टर जनदर्शन कार्यक्रम में कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने आम नागरिकों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना। इस अवसर पर उन्होंने प्राप्त आवेदनों का गंभीरतापूर्वक अवलोकन करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही करने और निर्धारित समयसीमा में निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
46 आवेदन आए, मुख्य रूप से राजस्व और प्रमाणपत्र संबंधी मामले
इस जनदर्शन में कुल 46 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें राजस्व संबंधी मामले, जाति प्रमाणपत्र निर्माण, आय प्रमाणपत्र, राशन कार्ड, भूमि विवाद और सीमांकन जैसी समस्याएं प्रमुख रहीं। कई आवेदक पीएम जनमन योजना से जुड़े हितग्राही थे, जिन्होंने पीएम जनमन आवास, राशन कार्ड और जाति प्रमाणपत्र जैसी सुविधाओं का लाभ लेने हेतु आवेदन प्रस्तुत किए।
कलेक्टर का स्पष्ट संदेश – समय पर समाधान ही प्राथमिकता
कलेक्टर श्री व्यास ने अधिकारियों से कहा कि हर आवेदन को गंभीरता से लें और पारदर्शिता के साथ कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा, “जनदर्शन में आने वाले लोग अंतिम उम्मीद के साथ अपनी समस्या लेकर आते हैं। इनकी समस्याओं का शीघ्र और न्यायपूर्ण निराकरण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।”
जनदर्शन से बढ़ी जनता की उम्मीदें
जनदर्शन कार्यक्रम में शामिल नागरिकों ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा इस प्रकार की पहल से उन्हें अपनी समस्याएं सीधे शीर्ष अधिकारी तक पहुँचाने का अवसर मिलता है और समाधान की गति भी तेज होती है।
Subscribe to my channel