अकैडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल में सम्पन्न हुआ सांस्कृतिक एवं बौद्धिक कार्यक्रम
1 min read

सतना, 26 जुलाई। अकैडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल में शनिवार को कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए दो स्तरों पर विविध गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिनमें सांस्कृतिक, रचनात्मक और बौद्धिक विकास को बढ़ावा देने वाले कार्यक्रम शामिल रहे।
कक्षा 1 से 5 के विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह के साथ ग्रीन डे सेलिब्रेशन मनाया। सभी बच्चे हरी पोशाकों में विद्यालय पहुँचे और उनके टिफिन में भी हरे रंग के खाद्य पदार्थ लाए गए।
कक्षा 1 और 2 के छात्रों ने इंग्लिश रेसिटेशन प्रतियोगिता में भाग लेने के साथ-साथ पाम पेंटिंग गतिविधि की, जिसमें उन्होंने अपने हाथों की छाप से रंग-बिरंगे चित्र बनाए।
कक्षा 3 से 5 के विद्यार्थियों ने इंग्लिश सोलो सॉन्ग प्रतियोगिता में अपनी गायन प्रतिभा का प्रदर्शन किया। साथ ही, छोटे-छोटे समूहों में मिलकर विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिया। बच्चों ने अपने पौधों को रचनात्मक नाम देते हुए सजाया और आकर्षक तरीके से प्रस्तुत किया। कुछ मज़ेदार नाम जैसे – “लौकी रॉकस्टार”, “टमाटर की टोली”, और “गुलाब रंगीला” ने सभी का ध्यान आकर्षित किया।
वृक्षारोपण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे श्री हितेन्द्र सिंह परिहार जी, जो वर्तमान में CAC सोहावल में पदस्थ हैं तथा साथ ही अकैडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल के जनशिक्षा प्रमुख के रूप में भी कार्यरत हैं। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण का महत्व बताते हुए बच्चों को प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रेरित किया और उनके प्रयासों की सराहना की।
इंग्लिश सोलो सॉन्ग और रेसिटेशन प्रतियोगिता की निर्णायक रहीं कविता पांडेय जी, जो शास्त्रीय संगीत में स्नातक हैं। वे राज्य स्तरीय युवा उत्सव विजेता हैं और लता मंगेशकर सम्मान समारोह, कला परिषद भोपाल, तथा स्वर रजनी संगीत महोत्सव जैसे प्रतिष्ठित मंचों पर अपनी प्रस्तुति दे चुकी हैं। उन्होंने बच्चों की प्रस्तुति और सृजनात्मक सोच की प्रशंसा की।
समानांतर रूप से, कक्षा 6 से 8 के विद्यार्थियों के बीच एक इंटर-हाउस बौद्धिक प्रतियोगिता – क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय की चारों हाउसेज़ के प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता में करंट अफेयर्स, विज्ञान, इतिहास, खेल, और तर्कशक्ति से जुड़े सवालों की पाँच राउंड रखी गईं, जिनमें बच्चों ने शानदार उत्तर देकर दर्शकों और निर्णायकों को प्रभावित किया। प्रतियोगिता न केवल ज्ञानवर्धक रही बल्कि टीमवर्क, आत्मविश्वास और मंच प्रस्तुति जैसी महत्वपूर्ण योग्यताओं को भी उजागर करने का माध्यम बनी।
इस आयोजन की मुख्य अतिथि एवं निर्णायक रहीं शिखा जैन जी, जिन्होंने दिल्ली से शिक्षा प्राप्त की है, NIIT से GNIIT (CRM) किया है और वर्तमान में थायरोकेयर–वर्धमान डायग्नोस्टिक, पन्नीलाल चौक से जुड़ी हैं। उन्होंने प्रतियोगिता की पारदर्शिता, विद्यार्थियों की तैयारी और सटीक उत्तरों की प्रशंसा करते हुए कहा कि “ऐसी गतिविधियाँ छात्रों में समग्र विकास की नींव रखती हैं।”
कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया विद्यालय के निर्देशक सीए सनातन अग्रवाल, प्राचार्या डॉ. हिमानी सिंह, एवं उप-प्राचार्य श्री संजीव सिंह सेंगर की प्रेरणादायक उपस्थिति ने। उन्होंने बच्चों की रचनात्मकता, ज्ञान और प्रयासों की प्रशंसा की साथ ही जीवन में नित नवाचार लाने की प्रेरणा दी।
Subscribe to my channel