July 18, 2025

Udghosh Samay News

खबर जहां हम वहां

*परमेश्वर सिंह मेमोरियल पी.जी. कॉलेज में साइबर क्राइम थाना महाराजगंज द्वारा साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित*

1 min read
Spread the love

परमेश्वर सिंह मेमोरियल पी.जी. कॉलेज, आनंदनगर, महाराजगंज में साइबर क्राइम थाना महाराजगंज के तत्वावधान में एक साइबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अशोक भारतीय ने किया।

छात्रों को संबोधित करते हुए डॉ. अशोक भारतीय ने कहा कि आज के डिजिटल युग में साइबर अपराध एक गंभीर चुनौती बन चुका है। इसमें कंप्यूटर, नेटवर्क और अन्य डिजिटल उपकरणों का उपयोग कर अवैध गतिविधियाँ की जाती हैं। यह कोई भी ऐसा अपराध है जिसमें तकनीक का प्रयोग करके आपराधिक कृत्य को अंजाम दिया जाता है। उन्होंने कहा कि साइबर अपराध से बचाव का सबसे प्रभावी उपाय सतर्कता और जागरूकता है।

कार्यक्रम में साइबर क्राइम थाना निरीक्षक श्री सजनू यादव ने बताया कि किस प्रकार अपराधी मोबाइल कॉल या मैसेज के माध्यम से OTP लेकर लोगों को ठगते हैं। उन्होंने जागरूक रहने की अपील की और बताया कि इनसे बचने के लिए किसी भी अज्ञात लिंक या कॉल पर व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें।

इस क्रम में कंप्यूटर ऑपरेटर हेड कांस्टेबल यादव ने फर्जी वेबसाइटों और ऑनलाइन धोखाधड़ी के नए तरीकों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सरकारी वेबसाइट को पहचानने के लिए उसमें ‘SS’ (साइबर सिक्योरिटी सिंबल) जरूर देखें और सिर्फ विश्वसनीय वेबसाइट का ही उपयोग करें।

कार्यक्रम के दौरान हेड कांस्टेबल कृष्ण कुमार सिंह द्वारा साइबर वॉलंटियर्स के लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया, जिसके माध्यम से आमजन को साइबर क्राइम से संबंधित जानकारी और सहायता मिल सकेगी।

हेड कांस्टेबल अभिनव प्रताप सिंह ने छात्रों के बीच जागरूकता पर्चे वितरित किए। वहीं हेड कांस्टेबल श्रीमती चंद्रप्रभा वरमानी ने छात्राओं को साइबर सुरक्षा से संबंधित विशेष सुझाव देते हुए कहा कि सोशल मीडिया और इंटरनेट का सुरक्षित उपयोग कैसे करें, यह हर किसी को जानना आवश्यक है।

कार्यक्रम में फरेंदा थाना से उपनिरीक्षक अंजली राय, महिला कांस्टेबल दीपिका मिश्रा, कांस्टेबल मनीष गौतम एवं राजेश मिश्रा ने भी सहभागिता निभाई और अपने अनुभव साझा किए।

कार्यक्रम के संचालन एवं समन्वय में कॉलेज के प्रवक्तागण डॉ. अभिमन्यु शर्मा, कौशलेंद्र सिंह, मुरलीधर जायसवाल, यशवंत सिंह, राजेश चौधरी, सत्य प्रकाश मौर्य, श्रीदयाल वर्मा, वंशदीप मौर्य, डॉ. मुकुलेश्वरी गुप्ता, रम्या मिश्रा, अनुपम पांडे, सतीश कुमार, एवं अनिरुद्ध चौरसिया का विशेष योगदान रहा।

*महाराजगंज से जिला संवाददाता मोहम्मद अली की खास रिपोर्ट*

उदघोष समय न्यूज *जिला संवाददाता मोहम्मद अली* खबर जहां हम वहां Mo-9838516019

*समाचार एवं विज्ञापन के लिए हमें सम्पर्क करें*
उदघोष समय न्यूज की ख़बर पढ़ने व देखने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👇
https://chat.whatsapp.com/KI78G61Alrg6JTMrZqcSSd

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp