*”एक पेड़ मां के नाम 2.0″ अभियान के तहत पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न*
1 min read
आनंदनगर, महाराजगंज (09 जुलाई 2025, बुधवार):
परमेश्वर सिंह मेमोरियल पी.जी. कॉलेज, आनंदनगर में वन महोत्सव सप्ताह के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के अवसर पर “एक पेड़ मां के नाम 2.0” कार्यक्रम के तहत भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के प्रबंधक एवं पूर्व विधायक माननीय श्री बजरंग बहादुर सिंह ने वृक्षारोपण कर किया। इस अवसर पर उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए वृक्षों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा,
“वृक्ष इतने महत्वपूर्ण हैं कि उनके पत्ते, फूल, फल, छाया, जड़, छाल, लकड़ी, गंध, गोंद, राख, कोयला, अंकुर और कोपलें—all मानव जीवन की आवश्यकताओं को पूर्ण करते हैं।”
उन्होंने यह भी कहा कि जीवन तभी सफल होता है जब हम अपने धन, वाणी, विवेक और प्राणों से ऐसे कार्य करें जो समाज और प्रकृति के हित में हों।
महाविद्यालय के प्राचार्य ने वैदिक श्लोक
“पश्यतैतान् महाभागान् परार्येकान्त जीवितान् । वात-वर्षा-तप-हिमान् सहन्तो वारयन्ति नः ।।”
का अर्थ बताते हुए छात्रों को प्रेरित किया कि—
“वृक्ष अत्यंत भाग्यवान होते हैं, जो स्वयं कष्ट सहकर भी दूसरों को राहत पहुंचाते हैं। उनका जीवन दूसरों की सेवा के लिए समर्पित होता है। हमें भी इसी भावना से जीवन जीना चाहिए।”
इस कार्यक्रम में कार्यक्रम अधिकारी श्री मुरलीधर जायसवाल, प्रवक्ता गण डॉ. अभिमन्यु शर्मा, कमलेश प्रजापति, राम नगीना सिंह तथा कर्मचारीगण में अरुण कुमार सिंह (कार्यालय अधीक्षक), जमुना, अश्वनी सिंह, राजेश सिंह, शशांक पाल, बैजनाथ चौरसिया आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जन-जागरूकता फैलाना और विद्यार्थियों में प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता विकसित करना रहा।
महाराजगंज से जिला संवाददाता मोहम्मद अली की खास रिपोर्ट


*समाचार एवं विज्ञापन के लिए हमें सम्पर्क करें*
उदघोष समय न्यूज की ख़बर पढ़ने व देखने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👇
https://chat.whatsapp.com/KI78G61Alrg6JTMrZqcSSd
About The Author
















