प्रदेष अध्यक्ष जीतू पटवारी के विरूद्ध थाना मुगावली में दर्ज झूठी एफआईआर निरस्त कराने की मांग का ज्ञापन जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में पुलिस महानिदेषक के नाम सतना पुलिस अधीक्षक को सौंपा गया
1 min read
सतना 3 जुलाई, मध्य प्रदेष के अषोकनगर जिले के मुगावली थाना में विगत 27 मई को झूठा प्रकरण दर्ज किया गया जिसके विरोध में प्रदेष कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी सतना द्वारा पुलिस महानिदेषक के नाम पुलिस अधीक्षक सतना को ज्ञापन सौंपकर मांग की गई कि झूठा प्रकरण वापस लिया जाए। अगर प्रकरण वापस नही लिया गया तो कांग्रेस पार्टी प्रदेष व्यापी आन्दोलन चलाएगी। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष दिलीप मिश्रा, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मकसूद अहमद, उर्मिला त्रिपाठी, राजभान सिंह, कल्पना वर्मा, रावेन्द्र सिंह मिथलेष, रमाषंकर पयासी, धुव्र कुमार त्रिपाठी, राजेन्द्र प्रसाद गर्ग, रामकुमार विष्वकर्मा, प्रदीप समदरिया, हेमलता सिंह, सीमा बागरी, सतेन्द्र निगम, बरमेन्द्र सिंह, दिलीप जैंन, सुनील गुप्ता, पियूष शर्मा, पदमधर सिंह, दिनेष पटनहा, गीता सिंह परिहार, रामपाल कुषवाहा, बद्री नारायण कष्यप, ननिलेन्द्र मिश्रा, कृष्णबली सिंह, गीता सिंह, राजीव सिंह, महेन्द्र कुमार नामदेव, संजय पाण्डेय, अमित अवस्थी, मोहन सिंह, प्रमोद वर्मा, वंदना बागरी, के.के. कुषवाहा, अनीष तिवारी, आरती सिंह, प्रवीण सिंह, राममणि शुक्ला, अभय सिंह, कृष्णेन्द्र सिंह, राजू सिंह, रामजस विष्वकर्मा आदि सम्मिलित रहें।
About The Author
















