विश्व परिवार दिवस 15 मई 2025 पर भारत विकास परिषद मातृ शक्ति सतना शाखा द्वारा शिवज्योति विद्यालय में बच्चों के बीच परिवार के महत्व पर उपाध्यक्ष adv आभा अग्रवाल के नेतृत्व में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने अपने परिवार की फोटो के साथ उस के बारे में लघु निबंध लिखा था। श्रीमती क्रांति जैन, श्रीमती मीरा अग्रवाल एवं श्रीमती रेनू तिवारी जी ने परिवार के महत्व एवं आवश्यकता , संस्कार ,सेवा के बारे में बच्चों को सरल भाषा में समझाया। श्रीमती अनीता ताम्रकार द्वारा परिवार पर मधुर गीत प्रस्तुत किया गया। उपाध्यक्ष adv आभा अग्रवाल ने कहा कि परिवार ही हमारी ताकत है एवं विद्यालय प्रबंधन और सभी टीचर्स का हार्दिक धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। सर्वश्रेष्ठ कृति को पुरस्कृत किया गया। एवं सभी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार दिए गए। प्रथम पुरस्कार आस्था सिंह, द्वितीय यशिका द्विवेदी तृतीय हमरा मंसूरी, मान्य सिंह, गुंजन सिंधिया, श्री तिवारी को दिया गया। स्कूल प्रबंधन विशेषतः श्रीमति उमा मिश्रा जी , पदमा सिंह, नीलम शुक्ल, अंकिता ऊरमालिया, दिशा पांडेय , श्रृंजल खरे जी का सहयोग प्राप्त हुआ।