*आज फरेंदा तहसील के सभागार में सम्पन्न हुआ पूर्वांचल पत्रकार संगठन की मीटिंग*
1 min read
महराजगंज फरेंदा में पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन की मीटिंग हुई संपन्न आपको बताते चले की आनंद नगर फरेंदा तहसील के सभागार में आज पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन की मीटिंग हुई जिसमें मीटिंग में उपस्थित पदाधिकारी को मीटिंग के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से दी गई मीटिंग में आए हुए नए पदाधिकारी को उन्हें संगठन में सदस्यता दिलाते हुए उन्हें पद भी दिया गया और कार्यभार संभालने का आदेश भी दिया गया प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर टी एन गुप्ता जी ने लोगों को संगठन के बारे में विशेष जानकारी दिए संगठन का लोगों को मार्गदर्शन भी किए
पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष बाबूलाल गुप्ता एवं उपाध्यक्ष विष्णु गुप्ता जिला अध्यक्ष गणेश अग्रहरि के नेतृत्व में मीटिंग रखा गया जिसमें नए पदाधिकारी को नया पद देकर पदभार संभालने के लिए बताया गया
जिसमें उपस्थित डॉक्टर टी एन गुप्ता प्रदेश अध्यक्ष
एस खान फिरोज मंडल सचिव गोरखपुर
गणेश अग्रहरि जिला अध्यक्ष
एके मिश्रा मंडल संरक्षक
दीपक कुमार नौतनवा तहसीलअध्यक्ष
ओंकार सदस्य
संजय कुमार गुप्ता निचलौल अध्यक्ष
राजीव कुमार यादव सचिव
प्रदीप चौहान तहसील मंत्री
विष्णु गुप्ता फरेंदा तहसील
मोहम्मद अली तहसील कोषाध्यक्ष
मीडिया प्रभारी
अनवर अली तहसील उपाध्यक्ष
रुदल चौहान कोषाध्यक्ष
एवं फरेंदा तहसील की समस्त पदाधिकारी एवं जिला प्रदेश मंडल की समस्त पदाधिकारी गण उपस्थित रहे

*समाचार एवं विज्ञापन के लिए हमें सम्पर्क करें*
उदघोष समय न्यूज की ख़बर पढ़ने व देखने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👇
https://chat.whatsapp.com/KI78G61Alrg6JTMrZqcSSd
About The Author
















