Udghosh Samay News

खबर जहां हम वहां

घनघोर घने जंगल के  करडेगा बालक छात्रावास में कलेक्टर ने बच्चों के साथ रात्रि में रहकर किया भोजन जानी शैक्षणिक गतिविधियांसुबह ग्रामवासियों के साथ किया गया योगाभ्यासस्कूल परिसर के नए भवन के लिए विघुत सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देशग्रामवासियों ने कलेक्टर से गणित, रसायन, संस्कृति कृषि शिक्षकों की गई मांगकलेक्टर ने बच्चों के साथ खेला वालीबाल और बैडमिंटन,

1 min read
Spread the love

जशपुरनगर 12 अप्रैल 25/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने जशपुर जिले के दुलदुला विकास खंड के घनघोर घने जंगलों के बीच बसे गांव करडेगा में शुक्रवार को शासकीय बालक छात्रावास बच्चों के साथ में रात्रि में रूककर बच्चों की शिक्षा, भोजन और अन्य सुविधाओं की जानकारी ली। बच्चों के साथ बैठकर भोजन भी किया साथ ही ग्रामवासियों से रूबरू होकर उनकी समस्याओं की भी जानकारी ली।


कलेक्टर ने अगली सुबह शनिवार को ग्रामवासियों और जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर श्रमदान करके बाजार डांड़ की साफ सफाई की और ग्रामवासियों और बच्चों के साथ योग अभ्यास किया उन्होंने कहा कि प्रतिदिन योग करना चाहिए जिससे शरीर में दिनभर फूर्ति बनी रहती है। कलेक्टर ने स्कूल मैदान में बच्चों के साथ बालीबाल, बैडमिंटन खेलकर बच्चों का उत्साहवर्धन भी किया।


कलेक्टर ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करडेगा का निरीक्षण किया और बच्चों के शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी। शिक्षकों की उपस्थिति बच्चों की नियमित उपस्थिति की भी जानकारी ली गई। कलेक्टर ने स्कूल के भौतिक कक्ष ,रसायन कक्ष , पुस्तकालय कक्ष ,खेल सामग्री की जानकारी ली। स्कूल के प्राचार्य श्री गीता प्रसाद मधुकर ने बताया कि स्कूल में आस पास के लगभग 225 बच्चे पढ़ाई करते हैं।  स्कूल में 14 शिक्षक है। उन्होंने नया भवन के लिए विघुत सुविधा और स्कूल में गणित, कृषि, संस्कृति, रसायन विज्ञान के शिक्षकों की मांग की शिक्षक ने बताया कि स्कूल के 143 बच्चों का अपार आई डी नहीं बन पाया है।
इस अवसर पर एसडीएम श्री नंदजी पाण्डेय जनपद पंचायत सीईओ और जनप्रतिनिधिगण और अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp