बगिया चौराहा सतना कोठी रोड मे उत्पात मचाकर अशांति फैलाने वाले लोगों को 24 घण्टे के अंदर किया गया गिरफ्तार
1 min read
◆ श्री आशुतोष गुप्ता (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक महोदय, सतना के कुशल निर्देशन एवं श्री विक्रम सिंह कुशवाह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (देहात) के मार्गदर्शन पर ट्रेनी आईपीएस मनीष भारद्वाज द्वारा असामाजिक तत्वों के विरुध्द की कार्यवाही
विवरण- दिनांक 24/03/2025 को सूचना मिली की बगिया चौराहा के पास कुछ लोग आपस मे लडाई झगड़ा कर स्थानीय लोगों को परेशान करते हुए मौके से भाग गये हैं। सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी ट्रेनी आईपीएस मनीष भारद्वाज व्दारा तत्काल टीम रवाना कर आरोपीगणों के बारे में पतासाजी करायी गयी जो आरोपीगण पूर्व से आपराधिक प्रवृत्ति के होने से बडी घटना की आशंका को दृष्टिगत रखते हुये तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कराकर धारा 170 बी.एन.एस.एस. के तहत गिरफ्तार कराकर तहसील न्यायालय पेश कराया गया जहाँ से आरोपीगणों को जेल भेज दिया गया।
नाम पता आरोपीगण –1. लवकुश सिहं पिता देवी सिहं उम्र 26 साल निवासी लोखरिहा थाना कोठी
2. छत्रशाल उर्फ चिक्कू सिहं पिता रामनारायण सिहं उम्र 22 साल निवासी कठवरिया थाना कोठी
3. सत्यप्रकाश उर्फ सत्तु चौधरी पिता आशोक कुमार चौधरी उम्र 20 साल निवासी गुलुई थाना कोठी
सराहनीय भूमिकाः- थाना प्रभारी मनीष भारव्दाज (परि. भा.पु.से.), सउनि. अरुण कुमार पाण्डेय, प्रआर. महेश बंसल, नाथूराम अहिरवार, आशीष दुबे, आर. रामनरेश बैगा व सैनिक संजीव बागरी
About The Author
















