*कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा गुमशुदा महिला को आन्ध्रप्रदेश से दस्तयाब कर परिजनो के किया सुपुर्द
1 min read

पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री मोती उर रहमान द्वारा जिले में गुम महिला एवं पुरूष की तलाश कर परिजनो को मिलवाये जाने हेतु सभी थानो में तत्परता पूर्वक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है, साथ ही पुलिस मुख्यालय के द्वारा सम्पूर्ण मध्य प्रदेश में गुम इंसान दस्तयाबी हेतु दिनांक 13.03.25 से 28.03.25 तक अभियान भी चलाया जा रहा है जिसके पालन में कोतवाली पुलिस द्वारा 36 वर्षीय गुमशुदा महिला को आन्ध्रप्रेदश से दस्तयाब कर परिजनो के सुपुर्द किया है।
अजय कुमार पनिका पिता गोकुल प्रसाद पनिका उम्र 35 साल निवासी वार्ड न. 01 सामतपुर अनूपपुर के द्वारा दिनांक 09.03.2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अनूपपुर में स्टेशन रोड पर गुप्ता भोजनालय में काम करता हैं, उसकी पत्नी श्रीमती चन्दा कुलदीप उम्र करीब 36 साल दिनांक 05.03.25 के शाम करीब 07.00 बजे से घर से मोहल्ले में जाने के बाद लापता हो गई है जो रिपोर्ट पर थाना कोतवाली अनूपपुर में गुम इंसान क्रमांक 17/25 पंजीबद्ध किया जाकर तलाश की गई।
थाना कोतवाली से प्रधान आरक्षक गुपाल सिहं, भानूप्रताप सिहं, महिला आरक्षक जानकी के द्वारा उक्त गुमशुदा महिला श्रीमती चन्दा कुलदीप को आन्ध्रप्रदेश के ईस्ट गोदावरी जिले में कंदुकुरी वीरेसलिंगम वूमन स्टेट होम, राज महेन्दवरम से दस्तयाब कर सकुशल अनूपपुर लाया जाकर परिजनो को सौंपा गया। पुलिस को जांच एवं पूछताछ पर पता चला कि रिपोर्टकर्ता की पत्नी गुमशुदा श्रीमती चन्दा कुलदीप का मानसिक स्वास्थय बिगड़ जाने से घर से बिना बताये भटकते हुए रेल मार्ग से आन्ध्रप्रेदश पहुंच गई थी जिसे सुरक्षित लाया जाकर परिजनो को सौंपा गया
