Udghosh Samay News

खबर जहां हम वहां

मलगाॅंव में मेगा मेडिकल कैम्प का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न’’

1 min read
Spread the love


235 मरीजों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण
प्रिज्म जॉनसन लिमिटेड द्वारा अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत ग्राम मलगाॅंव में आज निःशुल्क बृहद चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। इस शिविर में आये हुये 235 मरीजों की सामान्य स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ विभिन्न बीमारियों की जांच की गई और उन्हें उचित परामर्श भी प्रदान किया गया। साथ ही, निःशुल्क दवाइयां भी वितरित की गईं। इस शिविर में विशेष रूप से महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया।
कंपनी के एजीएम सी.एस.आर. एंड पीआर, श्री देवेन्द्र मिश्रा ने बताया कि इस कैंप का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों के लोगों को मुफ्त चिकित्सा सेवाएं प्रदान करना था। निःशुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री जगतनारायण त्रिपाठी जी (उपसरपंच), अध्यक्ष श्री अशोक द्विवेदी जी (समाजसेवी), विशिष्ट अतिथिगण  श्री कृष्णपाल सिंह जी (पूर्व सरपंच), श्री नरेंद्र सिंह तिवारी जी (समाजसेवी), श्री रामबली साकेत जी (समाजसेवी), और प्रिज्म जॉनसन लिमिटेड से श्री एम.के. सिन्हा जी (सीनियर वाइस प्रेसिडेंट एचआरएम एंड कॉर्पोरेट अफेयर्स) एवं श्री डी. के. सिंह जी (जीएम माइंस) द्वारा भगवान धन्वंतरि की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण करके किया गया।
इस अवसर पर श्री मिश्रा ने प्रिज्म जॉनसन लिमिटेड द्वारा किए जा रहे विभिन्न सामाजिक विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए बताया कि आज के शिविर में डॉ. डी.डी. मिश्रा (हड्डीरोग विशेषज्ञ), डॉ. अनुराग बागरी (मेडिसिन विशेषज्ञ), डॉ. रचना गुप्ता (स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ), डॉ. सतीश त्रिपाठी (दंत रोग विशेषज्ञ) और डॉ. नीरज सिंह (नेत्र रोग विशेषज्ञ) ने अपनी सेवाएं प्रदान की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुये श्री मनीष कुमार सिन्हा, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट एचआरएम एंड कॉर्पोरेट अफेयर्स ने कहा कि इस स्वास्थ्य शिविर से हमारे ग्रामवासियों को निश्चित रूप से उन विशेषज्ञों का लाभ मिलेगा, जिनके लिये हमे जिला मुख्यालय तक जाना पड़ता है। नियमित जांच और स्वस्थ जीवनशैली को अपनाकर हम गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम इस अवसर का अधिकतम लाभ उठाएं।
अध्यक्ष श्री अशोक द्विवेदी ने कहा कि यह केवल एक चिकित्सा शिविर नहीं, बल्कि समाज सेवा और मानवता के प्रति समर्पण का उत्कृष्ट उदाहरण है। हमारे ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की सुलभता एक महत्वपूर्ण आवश्यकता है, और ऐसे प्रयास न केवल लोगों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाते हैं, बल्कि जागरूकता भी फैलाते हैं।
कार्यक्रम के अंत में श्री डी. के. सिंह (जीएम माइंस) ने सभी का आभार व्यक्त किया। शिविर में हड्डी रोग के 88, नेत्र रोग के 36, दंत रोग के 27, हृदय रोग एवं सामान्य चिकित्सा के 54, और स्त्री रोग से संबंधित 30 मरीजों का परीक्षण किया गया और उपचार किया गया। इसके अलावा, 2र्8 रोगियों के ब्लड शुगर की जांच भी की गई।
इस चिकित्सा शिविर में ग्राम पंचायत मलगाॅंव से श्री वीरेन्द्र सिंह, श्री प्रभूदयाल गुप्ता, श्री सुशील द्विवेदी, श्रीमती कंुतलिया यादव, श्रीमती शांती शर्मा एवं प्रिज्म जॉनसन से श्री देवेन्द्र मिश्रा, श्री विजय मिश्रा, श्री प्रकाश पाण्डेय, श्री संदीप तिवारी, श्री बृजेश मिश्रा, श्री संजय सिंह परिहार के अलावा काफी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे। आयोजन का समापन उत्साहपूर्ण वातावरण में हुआ और स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना की। कई लोगों ने इस तरह के कैंप को समय-समय पर आयोजित करने की मांग की, ताकि अधिक से अधिक लोग स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठा सकें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[join_button]
WhatsApp