चित्रकूट में अवैध नल कनेक्शनो से प्रतिमाह 5 लाख रुपए की राजस्व हानि, बैकडोर से कर्मचारियों की हो रही अवैध कमाई
1 min readचित्रकूट – नगर परिषद चित्रकूट के कर्मचारियों का बड़ा कारनामा, अवैध नल कनेक्शनो से प्रति माह लाखों रुपए की अवैध कमाई, जलकल कर्मचारियों का फंडा – 2 से लेकर 5 हजार रुपए दो, पाइप लाइन काटो, अवैध कनेक्शन करो, कर्मचारियों अधिकारियों की अवैध कमाई का नतीजा – चित्रकूट में अब तक हो चुके लगभग 5 हजार से अधिक अवैध नल कनेक्शन, प्रतिमाह करीब 5 लाख रुपए की राजस्व हानि, पुरानी पाइप लाइन के बाद नई पाइप लाइन काटकर भी अवैध कनेक्शन धारियों ने कर लिया अवैध नल कनेक्शन, अवैध कमाई के कारण अधिकारियों के मुंह पर लगा ताला, राजस्व को लाखों रुपए की हानि पहुंचा रहे कर्मचारी और अधिकारी, बैकडोर से कर्मचारियों की हो रही अवैध कमाई, सूत्रों के मुताबिक अवैध नल कनेक्शन से प्रति माह वसूला जा रहा 200 रुपए प्रति अवैध कनेक्शन, वैध कनेक्शन धारी परेशान, बिल भरने के बाद भी नहीं मिल पा रहा पर्याप्त पानी