फरेन्दा मिल गेट प्रेमचंद सराफ के जस्ट सामने नगर पंचायत की डिवाइडर पोल गिरने से अचानक दो व्यक्ति की दर्दनाक एक्सीडेंट हादसा हुआ आपको बताते चले की फरेंदा के निवासी शमशाद पुत्र भोला साहिबान पुत्र शुक्ला के लड़के रात में लगभग 7:00 बजे घर से कुछ काम के लिए अपने स्कूटी लेकर निकले दोनों लड़के उम्र लगभग 18 से 22 तक बताया जा रहा है जो कि रास्ते में जाते समय मिल गेट प्रेमचंद सराफ के सामने नगर पंचायत डिवाइडर पोस्टर वाला पोल लगाते समय रस्सी टूटने से गिर गई अचानक स्कूटी पोल के बीच आ फसा जिससे दोनों लड़कों की हालत गंभीर बताई जा रही है फरेंदा प्रशासन द्वारा तुरंत बनकटी सीएचसी पर लाया गया जहां पर डॉक्टर ने मेडिकल रेफर कर दिया खबर लगते समय तक दोनों की हालत गंभीर थी।
*जिला संवाददाता मोहम्मद अली की खास रिपोर्ट*
उदघोष समय न्यूज *जिला संवाददाता मोहम्मद अली* खबर जहां हम वहां Mo-9838516019
*समाचार एवं विज्ञापन के लिए हमें सम्पर्क करें* उदघोष समय न्यूज की ख़बर पढ़ने व देखने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👇 https://chat.whatsapp.com/KI78G61Alrg6JTMrZqcSSd