14 फ़रवरी मातृ पित्र दिवस के रूप में मना कर दिया समाज को नया संदेश
1 min read
14 फ़रवरी मातृ पित्र दिवस के रूप में मना कर दिया समाज को नया संदेश
उद्घोष समय न्यूज़ इंदौर -: शहर में स्थित संत आशाराम गुरुकुल विद्यालय में 14 फ़रवरी को मातृ पित्र पूजन दिवस का भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में सर्व प्रथम मंच में दीप प्रज्ज्वल कर वेद मंत्रो की गुज के साथ विद्यालय के सभी छात्र छात्रों द्वारा अपने पूज्य माता पिता का पूजन किया गया एवं अन्य कई संस्कृति / संगीतमय कार्यक्रम आयोजित हुए जिसमे छात्र छात्रों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। एस दौरान समस्त गुरुजनो का भी ससम्मान पूजन किया गया एवं प्रथम गुरु माता पिता की आहिमयत को समझया गया। कार्यक्रम में भारी सख्या में अविभावकों सहित स्थानीय जनो की उपस्थित रही।
गुरुकुल के प्रधान गुरु रामा भाई द्वारा वैलेंटाइन डे/ रोज डे/ प्रपोज डे आदि पश्चात संस्कृति के खिलाफ बयान भी दिया एवं इन जैसी कुरीतियों से समाज के युवा वर्ग को दूर रहने की अपील की।
इंदौर से जीतेन्द्र सलावी की खास रिपोर्ट