*महराजगंज पुलिस ने तीन वाहन चोरों को किया गिरफ्तार, पांच चोरी की मोटरसाइकिल बरामद*
1 min read
*महराजगंज:* जनपद के थाना कोल्हुई पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेन्द्र मीना के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी फरेन्दा जयप्रकाश त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर बेलौही कड़जही मोड़, बृजमनगंज रोड पर चेकिंग के दौरान इन अपराधियों को दबोचा।
गिरफ्तार अभियुक्तों में मोहिद अहमद (28 वर्ष), हरिश्चन्द्र कुमार (20 वर्ष) और तीजु कुमार (20 वर्ष) शामिल हैं। ये सभी महराजगंज जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के निवासी हैं। इनकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उनकी निशानदेही पर पांच चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद कीं, जिनमें सुपर स्प्लेंडर, एचएफ डिलक्स, पल्सर 220 सीसी समेत अन्य दो वाहन शामिल हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ थाना कोल्हुई में मुकदमा संख्या 39/2025 के तहत भारतीय दंड संहिता की धारा 317(2)/ 317(5)/319(2)/318(4)/338/336(3)/340(2) बीएनएस के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस जांच में पता चला कि मुख्य अभियुक्त मोहिद अहमद के खिलाफ पहले भी चोरी और एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं।
पुलिस इस गिरोह के अन्य संभावित सदस्यों और चोरी की गई अन्य गाड़ियों के बारे में भी जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि इस गिरफ्तारी से वाहन चोरी की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण में मदद मिलेगी।
*जिला संवाददाता मोहम्मद अली की खास रिपोर्ट*

*समाचार एवं विज्ञापन के लिए हमें सम्पर्क करें*
उदघोष समय न्यूज की ख़बर पढ़ने व देखने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👇
https://chat.whatsapp.com/KI78G61Alrg6JTMrZqcSSd