पुलिस अधीक्षक महाराजगंज के निर्देशन में यातायात जागरूकता बढ़ाने हेतु यातायात पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान कर लोगों को जागरूक किया गया इसलिए
1 min read
*पुलिस अधीक्षक महाराजगंज के निर्देशन में यातायात जागरूकता बढ़ाने हेतु यातायात पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान कर लोगों को जागरूक किया गया*
पुलिस अधीक्षक महाराजगंज के नेतृत्व में चल रहे सड़क सुरक्षा माह 2025 के दृष्टिगत आज को यातायात पुलिस द्वारा नो *हेलमेट नो पेट्रोल* के दृष्टिगत नगर क्षेत्र के विभिन्न फ्यूल पंप पर पेट्रोल पंप के मैनेजर और उनके सेल्समैन को बताया गया कि अगर कोई भी व्यक्ति बिना हेलमेट के फ्यूल भरवाने आता है तो उसे बताएं कि बिना हेलमेट के फ्यूल नहीं मिलेगा और वाहन चालकों को भी जागरूक किया गया बिना संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों को लगातार चेकिंग की जा रही है तथा भिन्न भिन्न प्रकार से जागरूक किया जा रहा है।
– सीट बेल्ट और ⛑️ हेलमेट का स्तेमाल जरूर करे।
– ट्रैफिक 🚦 सिग्नल का पालन जरूर करे।
– शराब पीकर गाड़ी न चलाए।
– गाड़ी चलाते समय 📱 मोबाइल फोन के इस्तेमाल से बचे।
*जिला संवाददाता मोहम्मद अली की खास रिपोर्ट*

उदघोष समय न्यूज जिला संवाददाता मोहम्मद अली खबर जहां हम वहां Mo-9838516019
समाचार एवं विज्ञापन के लिए हमें सम्पर्क करें
उदघोष समय न्यूज की ख़बर पढ़ने व देखने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👇
https://chat.whatsapp.com/KI78G61Alrg6JTMrZqcSSd