एकेएस के कंप्यूटर संकाय के विद्यार्थियो का वर्क फ्रॉम होम के लिए चयन।
1 min read
ओएसथ्री कंपनी में चयनित होने पर हर्ष।
सतना। 22 जनवरी । एकेएस विश्वविद्यालय के ओएसथ्री कंपनी में चयनित विद्यार्थियों में हर्ष है। सिलेक्टेड स्टूडेंट्स में साक्षी कुशवाह विनी जैन,गरिमा शुक्ला,भारती साहू,6 बीसीए,मदन गोपाल,मधु सिंह,
श्रुति कुशवाहा,रजनी नागवंशी , 8 बीटेक,आकृति शुक्ला ,6 बीटेक ,परिधि घुले, 4 एमसीए शामिल हैं। इन्हें वर्क फ्रॉम होम जॉबओएसथ्री
कंपनी मुंबई में मिली है।
इनका पद लिनक्स,क्लाउड, डीवोप्स इंजीनियर रहेगा। इन सभी को करियर की ढेर सारी बधाइयां कंप्यूटर विभाग के एसोसिएट डीन, विभाग अध्यक्ष डॉ.अखिलेश ए. बाऊ एवं फैकल्टी मेंबर्स ने दी हैं।