पत्थलगांव-इजको मिडिल स्कूल विदाई समारोह पर प्रशिक्षु शिक्षकों को दी गई विदाई, छात्रों द्वारा सह सम्मान शिक्षकों को दी गई विदाई
1 min read

पत्थलगांव –प्रशिक्षु शिक्षकों को दी गई विदाई, विदाई समारोह में स्कूली छात्र और छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम के साथ बिखेरी अपनी छठा और प्रशिक्षु शिक्षकों से लिया आशीर्वाद,आपको बता दें कि पत्थलगांव के इजको मिडिल स्कूल में आज विदाई समारोह का कार्यक्रम रखा गया था जहां की सभी प्रशिक्षु शिक्षकों को बच्चों समेत स्कूल और प्राचार्य के द्वारा विदाई दिया गया साथ ही विदाई की परिभाषा भी समझाई,प्राचार्य ने विदाई का शब्द समझाते हुए कहा कि ये हमारी बेटियां हैं और इनकी शाला से विदाई नहीं हो रहा है ऐसा लग रहा है मानो जैसे शादी में विदाई हो रहा है बोलते बोलते आंखों से खुशी के आंसू निकल गए , प्राचार्य दयाराम खूंटे का कहना था कि ये विदाई नहीं बल्कि आज ऐसा लग रहा है कि मानो आज से मेरी बेटियां यहां से चली जा रहीं है ।
