लैलूंगा पुलिस की जनचौपाल में थाना प्रभारी गिरधारी साव की सराहनीय भूमिका
1 min read
रायगढ़, 16 जनवरी। लैलूंगा थाना प्रभारी उप निरीक्षक श्री गिरधारी साव के कुशल नेतृत्व, संवेदनशील सोच और सक्रिय कार्यशैली के चलते क्षेत्र में जन जागरूकता अभियानों को नई दिशा मिल रही है। पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार सोनी एवं एसडीओपी धरमजयगढ़ श्री सिद्दांत तिवारी के मार्गदर्शन में श्री साव लगातार ग्रामीणों से सीधा संवाद स्थापित कर पुलिस और जनता के बीच भरोसे का मजबूत सेतु बना रहे हैं।

कोयलारडीह में जन चौपाल, गिरधारी साव की पहल रंग लाई
दिनांक 15 जनवरी 2026 को थाना प्रभारी उप निरीक्षक श्री गिरधारी साव के नेतृत्व में ग्राम पंचायत बरडीह के ग्राम कोयलारडीह में आयोजित पुलिस जन चौपाल उनकी जनहितकारी सोच का जीवंत उदाहरण बनी। उनकी पहल पर आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए और उन्होंने पुलिस को अपना मित्र एवं मार्गदर्शक के रूप में महसूस किया।
सरल भाषा में कानून की जानकारी, लोगों का जीता भरोसा
थाना प्रभारी श्री गिरधारी साव ने जन चौपाल के दौरान महिला सुरक्षा, साइबर अपराध से बचाव, घरेलू हिंसा, मानव तस्करी और यातायात नियमों जैसे गंभीर विषयों को बेहद सरल और सहज भाषा में समझाया। उनकी संवाद शैली और व्यवहार से ग्रामीणों में यह विश्वास पैदा हुआ कि किसी भी समस्या में पुलिस उनके साथ खड़ी है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि समय पर सूचना मिलने से अपराध रोका जा सकता है, और इसके लिए जनता की भागीदारी सबसे जरूरी है।

नशामुक्त गांव की मुहिम में अग्रणी भूमिका
उप निरीक्षक गिरधारी साव की सबसे बड़ी उपलब्धियों में क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ चलाया जा रहा सशक्त अभियान शामिल है। उन्होंने जन चौपाल के दौरान बताया कि लैलूंगा थाना क्षेत्र के कई गांवों में महिलाओं को संगठित कर महिला समितियों का गठन कराया गया है, जो पुलिस के सहयोग से नशामुक्त गांव की दिशा में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं। उनकी निरंतर मेहनत और रणनीति का ही परिणाम है कि अवैध शराब पर प्रभावी नियंत्रण देखने को मिल रहा है।
ग्रामीणों ने खुलकर की प्रशंसा
जन चौपाल में उपस्थित ग्रामीणों ने थाना प्रभारी गिरधारी साव की कार्यशैली, सरल व्यवहार और जनहित के प्रति समर्पण की खुलकर प्रशंसा की। ग्रामीणों का कहना था कि उनके नेतृत्व में पुलिस अब डर का नहीं, बल्कि विश्वास का प्रतीक बन रही है।
भविष्य में भी जारी रहेगा जन संवाद
थाना प्रभारी उप निरीक्षक श्री गिरधारी साव ने कहा कि वे आगे भी इसी तरह गांव-गांव जाकर जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करेंगे, ताकि समाज में अपराध के प्रति जागरूकता बढ़े और कानून व्यवस्था और अधिक मजबूत हो। उनकी सक्रियता और प्रतिबद्धता से यह साफ है कि लैलूंगा क्षेत्र में पुलिस और जनता के बीच संबंध लगातार मजबूत हो रहे हैं।
Subscribe to my channel