Udghosh Samay News

खबर जहां हम वहां

पत्थलगांव : मोटर साइकिल चोर गिरोह का भंडाफोड़

1 min read
Spread the love

पत्थलगांव पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 05 चोरी की मोटरसाइकिलें जप्त

जशपुर | 15 जनवरी 2026

पत्थलगांव पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से पूर्व में चोरी की गई 04 मोटरसाइकिलें तथा घटना में प्रयुक्त 01 मोटरसाइकिल, कुल 05 मोटरसाइकिलें जप्त की गई हैं।

गिरफ्तार आरोपी चोरी की मोटरसाइकिलों को बेचने के लिए ग्राहक की तलाश में घूम रहे थे, इसी दौरान सतर्क पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उन्हें धर दबोचा।


🔹 गिरफ्तार आरोपी

  1. राजेश पावले (26 वर्ष), निवासी – नकना, थाना सीतापुर
  2. राकेश सिंह पावले (24 वर्ष), निवासी – मंगारी, थाना सीतापुर
  3. अजय सिंह पावले (19 वर्ष), निवासी – नकना, थाना सीतापुर, जिला सरगुजा

🔹 अपराध विवरण

थाना पत्थलगांव में आरोपियों के विरुद्ध अप.क्र. 12/2026 धारा 303(2), 3(5) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।


📌 मामले का संक्षिप्त विवरण

प्रार्थी अमित कुजूर (27 वर्ष), निवासी दिवानपुर घुलामा, थाना पत्थलगांव ने 12 जनवरी 2026 को थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 10 जनवरी 2026 को वह अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक CG 14 MM 1203 से फुलेता साप्ताहिक बाजार गया था। बाजार के दौरान अम्बिकापुर मार्ग किनारे खड़ी मोटरसाइकिल को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर तत्काल अपराध दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई।


🔍 पुलिस कार्रवाई

विवेचना के दौरान मुखबिर सूचना के आधार पर पुलिस को जानकारी मिली कि चोरी की गई मोटरसाइकिल को आरोपी राजेश पावले, अपने साथियों राकेश सिंह पावले एवं अजय सिंह पावले के साथ बेचने के लिए ग्राहक तलाश कर रहा है।

सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को पकड़ा। पूछताछ के दौरान आरोपियों के मेमोरण्डम कथन के आधार पर—

  • चोरी की गई मोटरसाइकिल CG 14 MM 1203
  • घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल
  • पूर्व में चोरी की गई हीरो HF डीलक्स, पैशन प्रो एवं प्लेटिना मोटरसाइकिल

दिनांक 13 जनवरी 2026 को जंगल में छुपाकर रखी गई जगहों से जप्त की गईं।

साक्ष्य पाए जाने पर तीनों आरोपियों को 13.01.2026 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।


👮‍♂️ इस सफल कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम

  • निरीक्षक विनीत पाण्डेय
  • उप निरीक्षक कृपादान लकड़ा
  • सहायक उप निरीक्षक लेखन साहू
  • आरक्षक 558 तुलसी दास रात्रे
  • आरक्षक 568 राजेन्द्र रात्रे
  • आरक्षक 667 देवसिंह
  • आरक्षक 482 अनिल केरकेट्टा

नेतृत्व की भूमिका – एसडीओपी धुर्वेश जायसवाल

इस पूरी कार्रवाई में एसडीओपी पत्थलगांव श्री धुर्वेश जायसवाल की सटीक निगरानी, स्पष्ट दिशा-निर्देश एवं फील्ड-लेवल समन्वय निर्णायक रहा।

उनके नेतृत्व में पत्थलगांव अनुविभाग में लगातार संपत्ति संबंधी अपराधों पर त्वरित नियंत्रण, तकनीकी विवेचना एवं टीम-आधारित कार्रवाई का प्रभावी उदाहरण देखने को मिल रहा है।
यही कारण है कि सीमित समय में न केवल चोरी गई मोटरसाइकिल बरामद हुई, बल्कि पूरे गिरोह का खुलासा भी संभव हो सका।


🏅 एसएसपी जशपुर का वक्तव्य

एसएसपी शशि मोहन सिंह ने कहा—

“पत्थलगांव पुलिस द्वारा चोरी के इस प्रकरण में उत्कृष्ट कार्य करते हुए न केवल प्रार्थी की मोटरसाइकिल, बल्कि अन्य तीन चोरी की मोटरसाइकिलें भी जप्त की गई हैं। इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस टीम को नकद इनाम से पुरस्कृत किया गया है।”


About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[join_button]
WhatsApp