ग्रामोदय विश्वविद्यालय में युवा दिवस कार्यक्रम 12 जनवरी को
1 min read
चित्रकूट, 08 जनवरी 2026। महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय में स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस 12 जनवरी 2026 को युवा दिवस कार्यक्रम संपन्न होगा। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग नई दिल्ली के निर्देश के अनुक्रम में विश्वविद्यालय कैंपस में युवा दिवस पर व्याख्यान और निबंध प्रतियोगिताओ सहित विभिन्न कार्यक्रम होंगे। कुलसचिव प्रो आर सी त्रिपाठी द्वारा जारी सूचना के अनुसार डॉ रवि कांत श्रीवास्तव को अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संकाय का, डॉ श्याम सिंह गौर को कला संकाय का, डॉ शिव शंकर सिंह को कृषि संकाय का, प्रो चंद्र प्रकाश गुजर को ग्रामीण विकास एवं व्यवसाय प्रबंधन संकाय का और प्रो साधना चौरसिया को विज्ञान एवं पर्यावरण संकाय का कार्यक्रम संयोजक नामित किया गया है।
सरस्वती पूजन कार्यक्रम 23 जनवरी को
ग्रामोदय विश्वविद्यालय कैंपस में बसंत पंचमी का पर्व 23 जनवरी को मनाया जाएगा। इस अवसर पर विद्या दायिनी मां सरस्वती का पूजन कार्यक्रम विवेकानंद सभागार में आयोजित होगा। उप कुलसचिव अकादमी प्रो साधना चौरसिया को कार्यक्रम संयोजक नामित किया गया है।
गणतंत्र दिवस पर्व 26 जनवरी को
26 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय पर्व ग्रामोदय विश्वविद्यालय परिसर में पूरे हर्ष और उल्लास के साथ परंपरागत रूप से मनाया जाएगा। रजत जयंती भवन में कुलगुरु प्रो आलोक चौबे झंडा फहराएंगे। इस अवसर पर उनका मार्गदर्शक उद्बोधन भी होगा। अधिष्ठाता कला संकाय को इस कार्यक्रम का संयोजक नामित किया गया है।
बापू की पुण्य तिथि 30 जनवरी को
ग्रामोदय विश्वविद्यालय कैंपस में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि कार्यक्रम 30 जनवरी को होगा। इस अवसर पर कुलगुरु प्रो आलोक चौबे के नेतृत्व में ग्रामोदय विश्वविद्यालय परिवार उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेगा। अधिष्ठाता कला संकाय को इस कार्यक्रम का संयोजक नामित किया गया है।
Subscribe to my channel