एकेएस विश्वविद्यालय की कैंपस प्लेसमेंट में सफलता। विश्वविद्यालय के छात्रों को बेंगलुरु की टेक कंपनी में अवसर
त्रिस्तरीय चयन प्रक्रिया के बाद तीन छात्रों का चयन, इंडस्ट्री-रेडी स्किल्स पर मुहर।
1 min read


सतना। एकेएस विश्वविद्यालय में संचालित कैंपस प्लेसमेंट कार्यक्रमों ने एक बार फिर उल्लेखनीय सफलता दर्ज की है। विभिन्न संकायों में आयोजित लाइव कैंपस ड्राइव के दौरान तीन चरणों में संपन्न चयन प्रक्रिया के बाद बीटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के छात्र अक्षत निगम एवं आयुष पटेल, तथा बीटेक सिविल इंजीनियरिंग के छात्र दिव्यांश पांडे का चयन निम्बस टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड में प्रोडक्ट कंसल्टेंट इंटर्न के पद पर किया गया है। चयनित छात्रों की कार्यस्थल लोकेशन बेंगलुरु निर्धारित की गई है। प्लेसमेंट सेल से जुड़े अधिकारियों के अनुसार चयन प्रक्रिया में तकनीकी दक्षता, व्यावहारिक समझ, विश्लेषणात्मक क्षमता और समस्या-समाधान कौशल का व्यापक मूल्यांकन किया गया। तीन-स्तरीय प्रक्रिया के सफल संचालन ने विश्वविद्यालय की अकादमिक गुणवत्ता और उद्योग-समन्वय मॉडल को मजबूती से स्थापित किया है।
विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के प्रो-चांसलर अनंत कुमार सोनी एवं कुलपति प्रो. बी. ए. चोपडे ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि संस्थान का लक्ष्य छात्रों को वैश्विक रोजगार बाजार की आवश्यकताओं के अनुरूप तैयार करना है।
ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट हेड बालेंद्र विश्वकर्मा, साथ ही प्रफुल्ल गौतम एवं मनोज सिंह ने इसे निरंतर उद्योग-साझेदारी और स्किल-बेस्ड प्रशिक्षण का परिणाम बताया।
वहीं कंप्यूटर साइंस विभाग के डीन डॉ. अखिलेश ए. बाऊ एवं सिविल इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष प्रलव श्रीवास्तव ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए इसे विश्वविद्यालय के लिए गर्व का विषय बताया।
Subscribe to my channel