Udghosh Samay News

खबर जहां हम वहां

पीएम श्री सेजेस धरमजयगढ़ में एलुमनी मीट का भव्य आयोजन, पूर्व छात्रों का हुआ सम्मान

1 min read
Spread the love

धरमजयगढ़ स्थित पीएम श्री स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में शुक्रवार को एलुमनी मीट का भव्य, गरिमामय एवं प्रेरणादायी आयोजन संपन्न हुआ। इस आयोजन ने न केवल विद्यालय की गौरवशाली परंपरा को सशक्त किया, बल्कि वर्तमान विद्यार्थियों के लिए सफलता, संघर्ष और संकल्प का जीवंत उदाहरण भी प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में विद्यालय से शिक्षा प्राप्त कर आज प्रशासन, शिक्षा, व्यवसाय, चिकित्सा, समाजसेवा सहित विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय मुकाम हासिल कर चुके पूर्व छात्रों का सम्मान किया गया।
एलुमनी मीट का मुख्य उद्देश्य पूर्व छात्रों को एक सशक्त मंच पर जोड़ना, उनके अनुभवों और जीवन संघर्ष से वर्तमान विद्यार्थियों को प्रेरित करना तथा विद्यालय के सर्वांगीण विकास हेतु सहयोग की मजबूत रूपरेखा तैयार करना रहा। आयोजन में पूर्व छात्र, शिक्षकगण, जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे, जिनकी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की भव्यता और प्रभाव और अधिक बढ़ गया।
कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री भरत लाल साहू, जिला उपाध्यक्ष श्री गोकुल नारायण यादव, नगर पंचायत अध्यक्ष श्री अनिल सरकार, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष  श्री शिशुपाल गुप्ता, श्री शशि पटेल,  श्री इंदु जेठवानी, श्री अनिल पांडेय, डॉ. खुर्शीद अख्तरी खान, श्री मोनू अग्रवाल, श्री रमेश चैनानी तथा नगर पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित अनेक विशिष्ट अतिथि विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व छात्रों के पारंपरिक तिलक, चंदन एवं पुष्पहार से आत्मीय स्वागत के साथ हुआ। प्रभावशाली एवं अनुशासित मंच संचालन सत्यजीत पुरकायस्थ एवं अनामिका मैडम द्वारा किया गया। विद्यालय के  प्राचार्य श्री एच. यू. खान ने एलुमनी मीट की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि पूर्व छात्रों का अनुभव और मार्गदर्शन विद्यालय की सबसे बड़ी पूंजी है, जिससे आने वाली पीढ़ी को सही दिशा मिलती है। महिला संगठन की अध्यक्ष श्रीमती कुमुदनी महस्के ने भी अपने विचार रखते हुए ऐसे आयोजनों को विद्यार्थियों के आत्मविश्वास और लक्ष्य निर्धारण के लिए अत्यंत उपयोगी बताया।
कार्यक्रम के दौरान श्री भरत साव, के. पी. गुप्ता एवं श्री शशि पासकली द्वारा स्काउट-गाइड दीक्षा संस्कार संपन्न कराया गया, जिससे विद्यार्थियों में अनुशासन, सेवा भावना और नेतृत्व क्षमता के विकास का संदेश दिया गया। इसके पश्चात विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। पूर्व छात्रों ने मंच से अपने विद्यालयीन जीवन की स्मृतियाँ साझा कीं और बताया कि किस प्रकार विद्यालय के संस्कारों ने उनके जीवन को दिशा दी, जिससे वातावरण भावुक और प्रेरणादायी बन गया।
कार्यक्रम के पश्चात सभी अतिथियों के लिए ससम्मान दोपहर भोज की व्यवस्था की गई। इसके उपरांत सहभागिता आधारित संवाद एवं गतिविधियों का आयोजन हुआ, जिसमें विद्यालय के विकास, शैक्षणिक गुणवत्ता और संसाधन सुदृढ़ीकरण पर सकारात्मक चर्चा की गई। विद्यालय के आदरणीय प्राचार्य द्वारा सभी अतिथियों एवं पूर्व छात्रों को स्मृति-चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया।
समापन अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक श्री अतुल मिश्रा ने सभी अतिथियों, पूर्व छात्रों, शिक्षक साथियों एवं आयोजन से जुड़े सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया। अंत में विद्यालय के प्राचार्य महोदय ने समस्त शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उनके दायित्वपूर्ण, अनुशासित और समर्पित योगदान के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
यह एलुमनी मीट केवल एक पुनर्मिलन कार्यक्रम नहीं, बल्कि अतीत, वर्तमान और भविष्य को जोड़ने वाला ऐसा सशक्त मंच सिद्ध हुआ, जिसने विद्यालय की पहचान को और मजबूत किया तथा विद्यार्थियों के भीतर बड़े सपने देखने और उन्हें साकार करने का आत्मविश्वास पैदा किया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[join_button]
WhatsApp