आसान नहीं डगर , कोयला खदानों के खिलाफ ग्रामीण लगातार उठा रहे आवाज़
1 min read
धरमजयगढ़ क्षेत्र में प्रस्तावित 18 कोल ब्लॉकों के विरोध में धरमजयगढ़ के क्लब ग्राउंड में 18 पंचायतों के हजारों ग्रामीण तय समय पर एकत्र हुए। ग्रामीणों ने कोयला खदानों के विरोध में नारे लगाए और जल, जंगल व जमीन की रक्षा का संकल्प दोहराया। इस मौके पर स्थानीय विधायक लालजीत सिंह राठिया, कई गांवों के जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
सभा के बाद ग्रामीण ज्ञापन सौंपने एसडीएम कार्यालय पहुंचे, जहां मैन गेट पर उन्हें रोक दिया गया। इस पर नाराज ग्रामीणों ने एसडीएम से गेट पर ही ज्ञापन लेने की मांग की। बाद में एसडीएम और तहसीलदार बाहर आए और ग्रामीणों के बीच आकर ज्ञापन प्राप्त किया। पूरे घटनाक्रम के दौरान पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा और स्थिति पर निगरानी बनाए रखी। रैली और आमसभा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।
सभा में ग्रामीणों ने स्पष्ट किया कि जब तक ग्रामसभा और ग्रामीण सहमत नहीं होंगे, तब तक किसी भी कंपनी को अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं दिया जाएगा। ग्रामीण किसी भी स्थिति में इसके लिये राजी नहीं होंगे! वहीं उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने भी ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि ग्रामीणों की सहमति के बिना किसी कंपनी को कोई सहमति नहीं दी जाएगी और वे इस पूरे मुद्दे पर ग्रामीणों के साथ मजबूती से खड़े रहेंगे।
ग्रामीणों के संगठित विरोध और दृढ़ संकल्प को देखते हुए यह साफ है कि धरमजयगढ़ क्षेत्र में कोयला खदानों के लिए आगे की राह आसान नहीं होगी।
Subscribe to my channel