भिलाई मंदिर चोरी में अनूपपुर कनेक्शन, मोगारिया ज्वेलर्स कटघरे में
1 min read
चोरी का चांदी का सामान खरीदने के आरोप में अनूपपुर के विकास सोनी गिरफ्तार

अनूपपुर।
भिलाई शहर में मंदिरों में हुई सिलसिलेवार चोरियों के मामले में अनूपपुर जिले का नाम सामने आने से इलाके में हलचल मच गई है। दुर्ग पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि भिलाई के मंदिरों से चोरी किया गया चांदी का कीमती सामान अनूपपुर के मोगारिया ज्वेलर्स को बेचा गया था। इस मामले में ज्वेलर्स संचालक विकास सोनी निवासी अमरकंटक रोड, वार्ड क्रमांक 13, अनूपपुर को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के अनुसार, भिलाई के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मंदिरों को निशाना बनाने वाले मुख्य आरोपी रामचंद राठौर निवासी गोरसी, अनूपपुर एवं उसका साथी मुकेश जायसवाल चोरी के बाद मंदिरों से चुराए गए चांदी के छत्र, मुकुट, मुखौटा एवं अन्य धार्मिक आभूषण अनूपपुर लाकर मोगारिया ज्वेलर्स को बेचते थे।
अनूपपुर से जुड़ा मुख्य आरोपी
गिरफ्तार आरोपी रामचंद राठौर अनूपपुर जिले का निवासी है, जो पूर्व में भी चोरी के मामलों में जेल जा चुका है। जेल से छूटने के बाद उसने अपने साथी के साथ मिलकर भिलाई क्षेत्र में मंदिरों की रेकी कर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया। चोरी का माल अनूपपुर में खपाया जा रहा था।

पांच मंदिरों में चोरी का खुलासा
पुलिस ने फल मंडी पावर हाउस हनुमान मंदिर, सेक्टर-5 कांचीकमाधी मंदिर, सुपेला काली मंदिर, फरीद नगर दुर्गा मंदिर एवं सेक्टर-6 स्थित बालाजी मंदिर में हुई चोरी व चोरी के प्रयास का खुलासा किया है।
मोगारिया ज्वेलर्स से 2 लाख का माल जब्त
दुर्ग पुलिस ने अनूपपुर में कार्रवाई कर मोगारिया ज्वेलर्स से मंदिरों से चोरी किए गए चांदी के जेवरात बरामद किए हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग 2 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि यह सामान बिना वैध दस्तावेज के खरीदा गया था।
तीनों आरोपी न्यायिक रिमांड पर
मामले में रामचंद राठौर, मुकेश जायसवाल एवं विकास सोनी को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं के तहत न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। घटना के बाद अनूपपुर में सर्राफा व्यापार से जुड़े लोगों में भी चर्चा का विषय बना हुआ है।

Subscribe to my channel