छत्तीसगढ़ नागवंशी समाज केंद्र घुघरी में आयोजित गौरव दिवस।
1 min read
*छत्तीसगढ़ नागवंशी समाज केंद्र घुघरी में आयोजित गौरव दिवस* आज दिनांक में पिछले कई वर्षो से पीड़ित नागवंशी समाज को 21 दिसम्बर 2017 को कैबिनेट में उनका स्थाई जाति प्रमाण पत्र बनने के लिए पास हुआ और 19 दिसंबर 2018 को जमीनी स्तर पर स्थाई जाति प्रमाण पत्र बनना प्रारम्भ हुआ इसी के याद में हर वर्ष

नागवंशी समाज द्वारा गौरव दिवस के रूप मनाते आ रहे है आज भी नागवंशी समाज का मिसल बंदोबस्त में लगभग 18 प्रकार की मात्रात्मक त्रुटि है जैसे – नागवशी ,नागवसी ,नगबसी ,न गवंशी इसप्रकार की त्रुटियों की वजह से जाति प्रमाण पत्र नहीं बनने की वजह से समाज पिछड़ा हुआ था जो की आज भी केंद्रीय अनुसूची में अपने जाति को अनुसूचित जनजाति का दर्जा प्राप्त नहीं है जिसे केंद्रीय अनुसूची में शामिल कराने के लिए निरंतर प्रयासरत है ऐसे ही जब तक न जुड़ जाये तब तक सरकार से लड़ते रहेंगे ऐसे मनोभाव के साथ जगह जगह पर ऐसे कार्यक्रम होते रहेंगे आज के

कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम शैला , डोमकच , कर्मा , सुवा नृत्य जैसे आदिवासी संस्कृति की झलक देखने को सुनने को मिला |आज के इस कार्यक्रम में भूतपूर्व विधायक श्री शिव शंकर पैंकरा जी पत्थलगांव एवं नागवंशी कल्याण युवा समिति के अध्यक्ष श्री संत कुमार नाग जी प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री विजय कुमार नाग जी प्रांतीय सयोंजक श्री धरम साय नाग प्रांतीय मीडिया प्रभारी श्री खगेश्वर नाग जशपुर क्षेत्रीय सोशल मीडिया प्रभारी श्री त्रिनाथ नाग जी श्री दिनेश नाग जी एवं क्षेत्र के लाखों की संख्या में इस कार्यक्रम में भाग लेने दूर दूर से आये हुए थे |

Subscribe to my channel