Udghosh Samay News

खबर जहां हम वहां

छत्तीसगढ़ नागवंशी समाज सम्मेलन दिसंबर 2025 रायगढ़ जशपुर सरगुजा

1 min read
Spread the love

👉 अपीलअपीलघुघरी चलो 👈

  *आप सभी को सादर नमस्कार 👏जय नागदेवता👏* 
   नागवंशी समाज की एकता, अखंडता और गौरवशाली परंपराओं को सशक्त करने के उद्देश्य से *नागवंशी समाज केंद्र, ग्राम घुघरी विकास खण्ड बगीचा जिला जशपुर (छ.ग.) में दिनांक 18, 19 दिसंबर 2025 को नागवंशी समाज महासम्मेलन ' गौरव दिवस'* का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन समाज के लिए केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि अपनी सामूहिक शक्ति, संगठन क्षमता और सांस्कृतिक समृद्धि के प्रदर्शन का महत्वपूर्ण अवसर है।

समाज के सभी बंधुओं, माताओं, भाई–बहनों, एवं प्रबुद्ध जनों से यह अपेक्षा की जा रही है कि वे अपने व्यक्तिगत जीवनचर्या से ऊपर उठकर सामाजिक दायित्व का निर्वहन करें और अपने-अपने क्षेत्रों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं। इस महासम्मेलन के माध्यम से समाज की एकता और अखंडता को मजबूती मिलेगी, साथ ही हमारी सांस्कृतिक, सामाजिक एवं आर्थिक रूप से सुसम्पन्न जीवन शैली प्राप्त करने को नई पहचान मिलेगी।
कार्यक्रम में समाज की गौरवशाली परंपराओं, रीति-रिवाजों एवं सांस्कृतिक विरासत को सहेजने के साथ-साथ समाज के विभिन्न वर्गों—युवा, महिलाएं, वरिष्ठजन—को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। यह मंच समाज की बात को जन-जन तक पहुँचाने, सामाजिक जागरूकता बढ़ाने तथा भविष्य की दिशा तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
नागवंशी समाज का यह कार्यक्रम हम सभी के लिए गर्व, एकजुटता और आत्मबल का प्रतीक बने—इसी आशा और विश्वास के साथ समाज के समस्त बंधुओं, माताओं, भाई–बहनों, एवं प्रबुद्ध जनों से अपील है कि वे व्यक्तिगत मन-मुटाव को त्यागकर सक्रिय सहभागिता निभाते हुए कार्यक्रम को ऐतिहासिक सफलता प्रदान करने में अपनी अमूल्य योगदान दें।
जय नागदेवता, जय नागवंशी समाज।

              *विनीत*:- 
             *अध्यक्ष* 
       *श्री संत कुमार नागवंशी* 
  *नागवंशी कल्याण युवा समिति छत्तीसगढ़*

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[join_button]
WhatsApp