ए.के.एस. यूनिवर्सिटी में मेगा आई चेक-अप कैंप का भव्य शुभारम्भ
दृष्टि
1 min read
–संरक्षण की दिशा में विश्वविद्यालय की उत्कृष्ट पहल, सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय का विशिष्ट सहयोग
सतना। ए.के.एस. यूनिवर्सिटी के छात्र कल्याण विभाग द्वारा श्री सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय, चित्रकूट के सौजन्य से विजन केयर प्रोजेक्ट के अंतर्गत आयोजित मेगा आई चेक-अप कैंप का शुभारम्भ अद्वितीय गरिमा और औपचारिक भव्यता के साथ हुआ। माँ सरस्वती की आराधना एवं दीप प्रज्वलन ने कार्यक्रम के प्रारम्भ को आध्यात्मिक आभा और पावन ऊर्जा से आलोकित कर दिया।
इस प्रतिष्ठित अवसर पर विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. बी. ए. चोपड़े मुख्य अतिथि के रूप में विराजमान रहे। विशेष अतिथि डॉ. सुरेश, डॉ. सुशील तथा उनकी विशेषज्ञ चिकित्सा–टीम ने अपनी दक्षता और विशेषज्ञता से कैंप को उत्कृष्ट स्वरूप प्रदान किया। विश्वविद्यालय के डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. महेंद्र कुमार तिवारी तथा डायरेक्टर जनरल एडमिनिस्ट्रेशन श्री ब्रजेंद्र सोनी की उपस्थिति ने आयोजन को और अधिक महत्त्वपूर्ण एवं प्रभावी बना दिया।
मुख्य अतिथि प्रो. चोपड़े ने अपने सशक्त उद्बोधन में नेत्र–स्वास्थ्य को मानव जीवन की मूल संरचना का अनिवार्य अंग बताते हुए दृष्टि सुरक्षा की महत्ता पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। श्री ब्रजेंद्र सोनी ने दृष्टि–संरक्षण को व्यक्तिगत सजगता का अनिवार्य दायित्व बताते हुए छात्रों और कर्मियों को नियमित नेत्र परीक्षण की संस्कृति अपनाने के लिए प्रेरित किया।
डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. तिवारी ने कैंप के उद्देश्य, परिकल्पना और उपयोगिता का विशद विवरण देते हुए इसे विश्वविद्यालय समुदाय के स्वास्थ्य–सुदृढ़ीकरण की एक अभिनव एवं अनुकरणीय पहल बताया।
उद्घाटन सत्र का संचालन उप डीन छात्र कल्याण गौरव सिंह ने अत्यंत संयम और प्रभाव से किया। समापन में डिप्टी छात्र कल्याण अधिकारी संतोष कुमार ने सभी विशिष्ट अतिथियों के प्रति विनम्र आभार प्रकट किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में गरिमा पांडे, लेफ्टिनेंट प्राची सिंह और रमा शुक्ला का उल्लेखनीय योगदान रहा।
इस उत्कृष्ट आयोजन पर विश्वविद्यालय के चेयरमैन इंजीनियर अनंत कुमार सोनी, प्रो-वीसी डॉ. आर. एस. त्रिपाठी, डायरेक्टर आईक्यूएसी डॉ. हर्षवर्धन, तथा प्रो. जी. सी. मिश्रा ने छात्र कल्याण विभाग को हृदयपूर्ण बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।
विश्वविद्यालय स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. मधु गुप्ता भी संकाय सदस्यों एवं छात्रों के साथ उद्घाटन सत्र में विशेष रूप से उपस्थित रहीं।
यह मेगा आई चेक-अप कैंप ए.के.एस. यूनिवर्सिटी के स्वास्थ्य–उन्मुख दृष्टिकोण का एक प्रखर प्रतीक बनकर उभरा है, जिसने विश्वविद्यालय समुदाय में दृष्टि–संरक्षण के प्रति नई जागरूकता और संवेदना का संचार किया।
Subscribe to my channel