ए.के.एस. विश्वविद्यालय के डॉ. श्रीहर पांडेय ने जेएनसीटी रीवा में दिया विशेष व्याख्यान
1 min read

ए.के.एस. विश्वविद्यालय के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. श्रीहर पांडेय ने प्रथम दिसंबर 2025 को जेएनसीटी रीवा में “साठ मेगावाट कैप्टिव पावर प्लांट पर आधारित सिमुलेशन” विषय पर एक प्रभावशाली विशेष व्याख्यान प्रस्तुत किया। यह सत्र मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया गया था, जिसमें बड़ी संख्या में छात्रों ने भाग लिया।
अपने विस्तृत व्याख्यान में डॉ. पांडेय ने बताया कि उन्नत सिमुलेशन तकनीकों की सहायता से सम्पूर्ण साठ मेगावाट कैप्टिव पावर प्लांट को वर्चुअल रूप से संचालित और नियंत्रित किया जा सकता है। उन्होंने बॉयलर, टरबाइन, कंडेंसर तथा फीडवॉटर सिस्टम जैसी प्रमुख इकाइयों की कार्यप्रणाली और नियंत्रण तंत्र को सरल भाषा में समझाते हुए विद्यार्थियों को वास्तविक औद्योगिक वातावरण से जोड़ने का प्रयास किया।
उन्होंने मेकेट्रॉनिक्स की भूमिका को विशेष रूप से रेखांकित करते हुए स्पष्ट किया कि आधुनिक पावर प्लांट्स में सेंसर, एक्ट्यूएटर, कंट्रोलर एवं पीएलसी–स्काडा प्रणालियाँ किस प्रकार समन्वय स्थापित कर परिचालन स्वचालन, रीयल-टाइम निगरानी और प्रक्रिया अनुकूलन को अधिक सक्षम बनाती हैं। साथ ही, उन्होंने सिमुलेशन के माध्यम से ट्रबलशूटिंग और ऑपरेशन विश्लेषण को समझने के व्यावहारिक तरीके भी साझा किए।
सत्र को विद्यार्थियों ने अत्यंत ज्ञानवर्धक, उद्योग-उन्मुख और प्रेरणादायक बताया। जेएनसीटी रीवा ने डॉ. पांडेय के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि उनके तकनीकी अनुभव और गहन विषय-ज्ञान से छात्रों को महत्वपूर्ण शैक्षणिक एवं व्यावहारिक लाभ प्राप्त हुआ।
Subscribe to my channel