Udghosh Samay News

खबर जहां हम वहां

UP में SIR ड्यूटी के दौरान एक के बाद एक BLO कर्होमचारियों कि रही मौत कि तांडव

1 min read
Spread the love

प्रदेश में अब तक लगभग 4 BlO कर्मचारियों कि मौत हुई है किसी को हार्टाटैक, को जहर पिना ,कौई फांसी कि फंदे से लटका, एक के बाद एक मामले आ रहे सामने।

नोयड़ा: में पिंकी सहायक टीचर का स्थीपा देना ।

लखनऊ और गोण्डा में एक BLO कि हुई मौत।

संवाददाता दिपक यादव

गोण्डा की सहयाक कर्मचारिय BLO Vipin Yadav ने अधिकारियों के दबाओ के कारण जहर के खां कर दी जान लिए ।
उनका कहना था कि SDM और BDO प्रेशर देते थे ।

बरेली: आज बरेली में लगे ड्यूटी BLO कर्मचारि 47 साल के सर्वेश कुमार गंवाकर आया हार्टाटैक के दौरान हुई मौत।

फतेहपुर: फतेहपुर में लेखपाल ने कि सोसाइटी ।
दरअसल,बहन अमृता सिंह कि मांग कानूनगो शिवराम पर मुकदमा दर्ज किया जाये 26 नवम्बर को उनकी सादी थी और शादी से एक दिन पहले सोसाइटी कि ,बहन का कहना कानूनगो का इतना प्रेशर था भाईया के उपर वह हमेशा मानसिक तनाव में रहते थे
और कानूनगो का प्रमाणित करने का आरोप लगाया,
तकरीबन 30 घण्टे बाद शव का अंतिम संस्कार किया गया।

प्रयागराज में DM मनीष शर्मा ने SIR में लगे 40 कर्मचारियों कि लापारवाही ड्यूटी के कारण वेतन रोका ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[join_button]
WhatsApp