डीआरआई द्वारा मानिकपुर क्षेत्र के ग्राम बरहट में बाल शिविर सम्पन्न
1 min read

बच्चों में संस्कार क्षम गतिविधियों के माध्यम से संकुल स्तर पर आयोजित हो रहे शिविर
चित्रकूट संकुल के अंतर्गत 10 स्वावलंबन केन्द्रों से 88 बच्चों की रही सहभागिता
चित्रकूट/ दीनदयाल शोध संस्थान द्वारा गाँव-गाँव लगाए जा रहे बाल शिविर के अन्तर्गत चित्रकूट संकुल का तीन दिवसीय बाल शिविर का समापन समारोह मानिकपुर क्षेत्र के ग्राम बरहट में शनिवार को संपन्न हुआ। जिसमें 88 बच्चे शिविरार्थी के रूप में सम्मिलित हुए।

इस शिविर के समापन समारोह में मुख्य अतिथि श्री वसंत पंडित कोषाध्यक्ष दीनदयाल शोध संस्थान, श्री रामाधार जी संघचालक चित्रकूट राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, श्री महेंद्र कोटार्य भाजपा अध्यक्ष, श्री चंद्र प्रकाश खरे पूर्व भाजपा अध्यक्ष, श्री अरविंद मिश्रा मानिकपुर ब्लाक प्रमुख, श्री अभिषेक तिवारी रैपुरा थाना प्रभारी, श्री मानसिंह प्रधानाचार्य बरहट, डॉ अशोक पांडेय प्रभारी स्वालंबन अभियान, श्री जितेंद्र सिंह प्रभारी समाज शिल्पी, श्री अरुणेंद्र तिवारी, श्रीमती दीपा तिवारी समाजशिल्पी दंपत्ति ने पं.दीनदयाल उपाध्याय एवं राष्ट्र ऋषि नानाजी देशमुख व भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री वसंत पंडित कोषाध्यक्ष दीनदयाल शोध संस्थान ने अपने उद्बोधन में दीनदयाल शोध संस्थान द्वारा नई पीढ़ी के विकास में किए जाने वाले कार्यों की सराहना कर बच्चों का उत्साह वर्धन किया। विशिष्ट अतिथि श्री रामाधार जी संघचालक चित्रकूट राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने कहा कि यह बच्चे ग्राम को स्वावलंबी बनाने की प्रथम सीढ़ी है इन बच्चों के द्वारा ही ग्राम एवं देश स्वावलंबी होगा। शिविर की जानकारी विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं शिविराधिकारी ने दी।

स्वावलंबन अभियान के प्रभारी डाॅ अशोक पांडे ने बताया कि दीनदयाल शोध संस्थान द्वारा प्रत्येक विद्यार्थी के अन्दर व्यक्तित्व विकास के साथ समाज मूलक बातों की जागरूकता हेतु समाजशिल्पी दम्पति व सहयोगी कार्यकर्ताओं के माध्यम से संकुल केन्द्रों पर यह बाल शिविर के आयोजन किये जा रहे है।
समारोप एवं प्रकट कार्यक्रम के दौरान श्री जितेंद्र सिंह प्रभारी समाज शिल्पी ने बताया कि गांव गांव में संस्कार क्षम गतिविधियों के माध्यम से ग्राम वासियों के सामूहिक प्रयासों से बाल शिविर संपन्न हो रहे हैं। क्रमशः सम्पन्न हो रहे इन तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में १० से १४ वर्ष के बालक बालिकाएं प्रशिक्षण ले रहे हैं।

मंच संचालन शिवाकांत पांडे ने किया, उन्होंने बताया कि संकुल केंद्र पर शिविर आयोजित हो रहे हैं, जिससे सभी ग्राम आबादियों के बच्चे प्रशिक्षण ले रहे हैं। तीन दिवसीय शिविर में बच्चों ने योग, व्यायाम, डबल, लेजिम, ताइक्वांडो, खेल गीत, सामूहिक कार्यक्रम व सांस्कृतिक कार्यक्रम नाटक इत्यादि का अभ्यास किया तथा उसका प्रदर्शन किया।
दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट के कार्यकर्ता, सहयोगी कार्यकर्ताओं और विद्यालय परिवार के सामूहिक प्रयत्न से यह कार्यक्रम सम्पन्न हो रहा है। समारोप कार्यक्रम में गणमान्य नागरिकों के साथ-साथ बच्चे उपस्थित रहे। इस शिविर में चित्रकूट संकुल के अंतर्गत रामाकोल, धान, बरहट, सिंहपुर, मगरहाई, घुरहेटा, नया चंद्रा, कोलगदहिया, बनाड़ी, बगोड़ा आदि स्वावलंबन केन्द्रों से बच्चों ने सहभागिता की।

Subscribe to my channel