प्रशासन बातचीत के लिये सामने आया लेकिन…………………………………?
1 min read
धरमजयगढ़ – पुरुँगा कोल ब्लॉक को लेकर चल रहे विरोध के बीच प्रशासन अब बातचीत के लिये आगे आया है, लेकिन ग्रामीणों ने साफ शब्दों में कहा है कि बातचीत किसी बंद कमरे में नहीं, बल्कि सबके सामने सार्वजनिक रूप से होनी चाहिए।
जानकारी के अनुसार, प्रशासन की ओर से बातचीत के संकेत मिलते ही ग्रामीणों ने मौके पर एकजुट होकर मांग रखी कि चर्चा जनता के सामने की जाए ताकि कोई भ्रम या दबाव की स्थिति न बने। ग्रामीणों ने कहा “हमारे जल-जंगल-जमीन का सवाल है, ऐसे में बंद कमरे में बातचीत स्वीकार नहीं।” शुक्रवार को दोपहर लगभग 12 बजे प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी ग्रामीणों को बातचीत के लिये 10-15 लोगों को कलेक्टर कार्यालय में बुलाने आये लेकिन ग्रामीणों ने उनके प्रस्ताव को यह कहकर ठुकरा दिया कि बातचीत सार्वजनिक और खुले मंच पर होनी चाहिये!
इधर कलेक्टर को मौके पर बुलाने की ग्रामीणों की मांग के बीच अधीनस्थ अधिकारी और कर्मचारी ग्रामीणों को समझाने में जुटे हैं। लेकिन ग्रामीणों का रुख अब भी स्पष्ट है “जब तक कलेक्टर स्वयं नहीं आते और बातचीत खुले मंच पर नहीं होती, तब तक वे कोई चर्चा नहीं करेंगे “।
मौके पर माहौल तनावपूर्ण मगर संयमित बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन यदि सच में संवाद चाहता है, तो पारदर्शिता और जनसम्मान को ध्यान में रखते हुये बातचीत करे।
Subscribe to my channel